ऋषिकेश: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके बाद देश के कोने-कोने से लोग अपने घरों को लौट रहे हैं. जिसके तहत मंगलवार को ऋषिकेश में लगभग 400 युवाओं को प्रशासन ने उनके घर जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की. वहीं, एक युवा समाज सेवी संगठन ने इन लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन घोषित किया गया है. यही कारण है कि अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे उत्तराखंड के लोग अपने-अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. लेकिन, अपने राज्य में पहुंचने के बावजूद लोगों को वाहन की सुविधा न मिलने से खासा दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था कराई जा रही है. मंगलवार को भी स्थानीय प्रशासन ने पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद सभी को बस में बिठाकर उनके गंतव्य तक भेजा. वहीं, खाने-पीने की दुकान बंद होने की वजह से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, कुछ युवा समाज सेवी संगठन लोगों को मुफ्त खाना वितरित कर रहे हैं.
पढ़ें- खटीमा: कोरोना प्रकोप को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा सील
वहीं, युवा समाज सेवी संगठन के कार्यकर्ता विशाल कक्कड़ ने बताया कि संगठन द्वारा 500 लंच पैकेट, पानी की बोतले, बिस्किट और कोल्ड्रिंक्स के साथ सभी को मास्क भी वितरित किए गए हैं.