देहरादूनः महाकुंभ 2021 को लेकर जहां एक तरफ सरकार युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ विभागों के लापरवाह अधिकारी सरकार की इन तमाम कोशिशों पर पलीता लगाने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के संज्ञान में आया है. जिसके बाद उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को फटकार लगाई और जवाब मांगा है.
दरअसल, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के संज्ञान में ये मामला तब आया जब वे महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर एक बैठक ले रहे थे. बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सामने आया कि सिंचाई विभाग द्वारा हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में कई घाटों का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं सरकार द्वारा किए जा रहे थर्ड पार्टी ऑडिट में तकरीबन 200 से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं. जिसमें 50 के करीब सैंपल फेल हुए हैं. जिसके बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का पारा बढ़ गया और उन्होंने अधिकारियों से जवाब मांगा कि आखिर इतने सैंपल फेल हो जाने के बाद वे क्या कर रहे हैं?
पढ़ेंः सीएम पद पाने के लिए कभी किसी की मदद नहीं ली: त्रिवेंद्र
बैठक के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि कुंभ क्षेत्र में सभी निर्माण कार्यों को लेकर सरकार द्वारा थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों सैंपल लिए गए थे और उनमें से कुछ सैंपल फेल होने पर उन्होंने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि एक ठेकेदार का कांट्रेक्ट निरस्त कर दिया गया है.
पढ़ेंः उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेजों में मोबाइल इस्तेमाल पर लगेगी रोक, जानिए क्यों
इस मामले पर कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि क्षेत्र में लगातार कई कार्य किए जा रहे हैं और कार्य की गुणवत्ता को परखने के लिए उसका निरीक्षण किया जाना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के काफी सैंपल फेल हुए हैं. जिनमें से कुछ काम ऐसे हैं जोकि पूरे हो गए हैं. वहीं कुछ काम ऐसे हैं जो अभी शुरू नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक घाट के निर्माण में सबसे ज्यादा सैंपल फेल पाए गए. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एक ठेकेदार का कांट्रेक्ट निरस्त किया गया है.