हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की आमद जारी है. ताजा मामला हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी का है. आज सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय निवासियों को गजराज भी मॉर्निंग वॉक करते हुए दिखाई दिए. जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया. हरिद्वार में गजराज की मॉनिर्ग वॉक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियोज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विशालकार्य हाथी गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के अमन चौक के सामने से आ रहा है. उसके आगे एक महिला चल रही है. सामने से हाथी को आते देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच जाता है. वे रास्ता बदल लेते हैं. इस बीच हाथी भी तेज कदमों से आगे बढ़ता दिख रहा है. इस रिहायशी इलाके में हाथी की चहलकदमी से लोग डरे हुए हैं.
वहीं, इस मामले में स्थानीय निवासियों ने कहा वे लगातार वन विभाग को जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने की जानकारी देते रहते हैं. उसके बावजूद भी वन विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं देता है. उन्होंने कहा वन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. इस तरह हाथी का रिहायशी इलाकों में आना चिंता की बात है. स्थानीय लोगों ने कहा अगर ऐसा ही रहा तो बच्चे और बुजुर्गों को परेशानी होगी. उन्हें किसी भी हालत में अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है. स्थानीय लोगों ने कहा वन विभाग को इस मामले में एक्टिव होना पड़ेगा.
इस मामले में हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से बातचीत की. जिसमें शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया उनकी टीम लगातार हाथियों को रिहायशी क्षेत्र में आने से रोकने का प्रयास कर रही है. इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम में बनाई गई है. क्विक रिस्पांस टीम रात के समय में भी एक्टिव रहती हैं. ये टीम जंगल से हाथियों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकती है.
पढ़ें- पौड़ी-कोटद्वार नेशनल हाईवे पर एलीफेंट 'टेरर', हाथी ने लोगों को दौड़ाया, मची चीख पुकार