ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार - PAURI GARHWAL TWO BROTHERS FIGHT

गाय की बछिया को लेकर दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया.बड़े भाई ने डंडे से पीटकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया.

ELDER BROTHER Arrest in Pauri
हत्यारा बड़ा भाई गिरफ्तार (फोटो- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 6:36 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 6:47 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी जिले में महज एक बछिया के लिए दो भाई जान के दुश्मन बन गए. जहां बड़े भाई ने छोटे भाई की बांस के डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. जबकि, हत्या में इस्तेमाल डंडे को बरामद कर लिया है.

गाय की बछिया को लेकर हुआ था विवाद: जानकारी के मुताबिक, बीती 7 नवंबर की शाम को यमकेश्वर थाने में एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि पंचूर गांव में दो भाइयों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा है. इस सूचना पर तत्काल यमकेश्वर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ पंचूर गांव में स्थित प्रभा देवी के घर पर पहुंचे. जहां जांच पड़ताल करने पर पता चला कि प्रभा देवी के दो बेटों का गाय की बछिया को लेकर आपस में विवाद हो गया था.

छोटे भाई की हत्या कर घर के पास छिपा था बड़ा भाई: विवाद के बीच प्रभा देवी के बड़े बेटे रविंद्र मोहन ने बांस के डंडे से पीट-पीट कर राकेश मोहन को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची यमकेश्वर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर साक्ष्य जुटाए. साथ ही घर के पास छिपे आरोपी रविंद्र मोहन को तत्काल हिरासत में लिया. जिसे आज कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है.

दो भाइयों में बछिया को लेकर आपस में पहले झगड़ा हुआ था. उसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर डंडे से वार कर दिया. जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई. मामले में बड़े भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. - लोकेश्वर सिंह, एसएसपी, पौड़ी

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी जिले में महज एक बछिया के लिए दो भाई जान के दुश्मन बन गए. जहां बड़े भाई ने छोटे भाई की बांस के डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. जबकि, हत्या में इस्तेमाल डंडे को बरामद कर लिया है.

गाय की बछिया को लेकर हुआ था विवाद: जानकारी के मुताबिक, बीती 7 नवंबर की शाम को यमकेश्वर थाने में एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि पंचूर गांव में दो भाइयों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा है. इस सूचना पर तत्काल यमकेश्वर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ पंचूर गांव में स्थित प्रभा देवी के घर पर पहुंचे. जहां जांच पड़ताल करने पर पता चला कि प्रभा देवी के दो बेटों का गाय की बछिया को लेकर आपस में विवाद हो गया था.

छोटे भाई की हत्या कर घर के पास छिपा था बड़ा भाई: विवाद के बीच प्रभा देवी के बड़े बेटे रविंद्र मोहन ने बांस के डंडे से पीट-पीट कर राकेश मोहन को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची यमकेश्वर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर साक्ष्य जुटाए. साथ ही घर के पास छिपे आरोपी रविंद्र मोहन को तत्काल हिरासत में लिया. जिसे आज कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है.

दो भाइयों में बछिया को लेकर आपस में पहले झगड़ा हुआ था. उसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई पर डंडे से वार कर दिया. जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई. मामले में बड़े भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. - लोकेश्वर सिंह, एसएसपी, पौड़ी

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 8, 2024, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.