मसूरी: लॉकडाउन के कारण देश व प्रदेश में कई मजदूर फंसे रह गए हैं. जिनको घर भेजे जाने का कार्य चल रहा है. इसी कड़ी में मसूरी में फंसे छत्तीसगढ़ के 40 प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने बसों में बैठा कर छत्तीसगढ़ उनके घर के लिए रवाना कर दिया.
शुक्रवार को मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी के नेतृत्व में 40 मजदूरों को प्राइवेट बसों से देहरादून महाराणा प्रताप स्टेडियम के लिए रवाना किया गया, जहां पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद रेल के माध्यम से छत्तीसगढ़ भेजा दिया गया. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मजदूर काफी खुश दिखे, उनका कहना था कि सरकार ने उनकी काफी मदद की है. उन्होने कहा कि वह काफी दिनों से घर जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे, लेकिन बस का किराया अत्याधिक होने के कारण वह नहीं जा पा रहे थे, लेकिन आज प्रशासन और सरकार की मदद से सभी मजदूरों के छत्तीसगढ़ उनके घर भेज दिया है.
पढ़े- कोसी रेंज में गुलदार का खौफ, गश्त पर निकले प्रभागीय वनाधिकारी जोशी
वहीं, कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने कहा कि मसूरी से प्रवासी मजदूरों को लगातार भेजने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के 40 मजदूरों को उनके घर भेजा गया है. वहीं, घर भेजे जाने से पहले सभी की जांच पड़ताल की और साथ ही उनके कागजातों को भी वेरीफाई किया गया है, उसके बाद ही इन सभी मजदूरों को उनके घर भेजा गया है.