देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस को सड़क किनारे 40 जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने सभी कारतूसों को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, ताकि उसे कोई सुराग मिल सके.
पढ़ें-प्रतिबंध के बावजूद टिहरी बांध के पास लोग उड़ा रहे ड्रोन, प्रशासन मौन
जानकारी के मुताबिक राजपुर पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी, तभी पुलिस को ओल्ड मसूरी रोड पर बावड़ी मंदिर के पास सड़क किनारे कुछ चीज चमकती हुई दिखाई दी. पुलिस ने पास जाकर देखा तो वहां जिंदा कारतूस बिखरे पड़े थे. पुलिस को मौके से 30 बोर के 40 कारतूस मिले. जिन्हें पुलिस अपने साथ थाने ले आई.
देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती के मुताबिक सभी कारतूस बहुत पुराने हैं, जो द्वितीय विश्व युद्ध के समय प्रयोग किए जाते थे. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. ये कारतूस कहां बने और कहां से आये अभी ये जांच का विषय है.