देहरादून : एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद नशे के खिलाफ अभियान चलाया था. ये अभियान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई और युवाओं के बीच बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम के लिए लाया गया था. जिसमें पुलिस को बढ़ी सफलता हाथ लगी है.
बता दें कि एसएसपी के निर्देश पर सितंबर महीने से अभीतक नशे के खिलाफ चलाये जा रहे इस पुलिस अभियान में तस्करों पर जमकर कार्रवाई हुई है. जिसके तहत पुलिस ने नशा तस्करों के नेटवर्क की जानकारी लेकर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए है. वहीं, कई मामले में अंतरराज्यीय तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई. इस दौरान पुलिस ने एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत 446 मुकदमे भी पंजीकृत किए हैं.
यह भी पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटालाः समाज कल्याण अधिकारी नौटियाल को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत
जानकारी के मुताबिक, पुलिस कार्रवाई में अभीतक 458 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 16 किलो 424 ग्राम अवैध चरस, 2 किलो 280 ग्राम स्मैक, 1 किलोग्राम अफीम, 48 किलो 568 ग्राम गांजा, 8800 नशीली गोलियां, 2226 नशीले इंजेक्शन, 884 नशीले कैप्सूल और 22 हजार 748 बोतल अवैध शराब बरामद की है. वहीं, इस मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब चार करोड़ 10 लाख 88 हजार रुपए आकी गई है .
वहीं, इस मामले में एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि काफी कम समय में नगर और आसपास के इलाके में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किये गए हैं. जबकि, 2018 में जनपद पुलिस द्वारा इस अवधि में सिर्फ एक करोड़ 15 लाख 99 हजार के मादक पदार्थों की बरामदगी की गई थी. ऐसे में नशे के खिलाफ पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा.