ETV Bharat / state

देहरादून में गला रेतकर की गई हत्या, मारने से पहले हत्यारे ने साथ बैठकर की थी शराब पार्टी, पुलिस जांच में जुटी - देहरादून में हत्या का मामला

39 year old man murder in Dehradun उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार को रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है. मृतक का नाम शंभू है. हत्या गला रेतकर की गई है. लाश के पास शराब और चिकन भी मिली है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने पहले शंभू के साथ शराब पार्टी की और उसके बाद किसी धारदार हथियार से शंभू का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2023, 5:26 PM IST

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार 27 नवंबर को निर्माणाधीन भंडारी बाग फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक के गले पर किसी धारदार हथियार से रेतने के निशान मिले है. मृतक व्यक्ति की पत्नी ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शंभू है, जिसकी उम्र करीब 39 साल है, जो बिहार के कुशीनगर का रहने वाला है. प्रथम दृष्यता ऐसे लगता है कि शंभू का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए है, जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है.
पढ़ें- लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिली लाश, मौत या हत्या? पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताा कि शंभू रेलवे स्टेशन के पास सिंघल मंडी में किराए के मकान पर रहता था, उसके चार बच्चे है और पत्नी निर्मला व एक बेटी देहरादून में रहे हैं, जबकि तीन बच्चे बिहार में रहते हैं. शंभू पुताई का काम करता था. रविवार शाम को किसी का फोन आने के बाद शंभू घर से चला गया. काफी देर बात भी जब शंभू ने घर नहीं आया तो उसकी पत्नी ने कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.

शंभू की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब उसका पति पूरी रात घर नहीं आया तो उससे चिंता होने लगी. इसी बीच सुबह कुछ लोगों ने उसे बताया कि एक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है, तो शंभू की पत्नी निर्मला भी वहीं चली गई. उसने देखा कि शव उसके पति का है. शंभू का गला काटा हुआ था और पास में ही चाकू पड़ा था. गला इतना गहरा कटा था कि आहार नली तक कट गई.
पढ़ें- हल्द्वानी में युवक पर बदमाश ने की फायरिंग, गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि उसने आरोपित के साथ रेलवे ट्रैक के निकट शराब पीने के बाद चिकन व चावल खाए और उसके बाद आरोपी ने शंभू की हत्या कर दी. नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मृतक की पत्नी निर्मला ने पुलिस को सूचना दी और सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया.

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार 27 नवंबर को निर्माणाधीन भंडारी बाग फ्लाईओवर के पास रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. मृतक के गले पर किसी धारदार हथियार से रेतने के निशान मिले है. मृतक व्यक्ति की पत्नी ने ही पुलिस को मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शंभू है, जिसकी उम्र करीब 39 साल है, जो बिहार के कुशीनगर का रहने वाला है. प्रथम दृष्यता ऐसे लगता है कि शंभू का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए है, जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है.
पढ़ें- लालकुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मिली लाश, मौत या हत्या? पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताा कि शंभू रेलवे स्टेशन के पास सिंघल मंडी में किराए के मकान पर रहता था, उसके चार बच्चे है और पत्नी निर्मला व एक बेटी देहरादून में रहे हैं, जबकि तीन बच्चे बिहार में रहते हैं. शंभू पुताई का काम करता था. रविवार शाम को किसी का फोन आने के बाद शंभू घर से चला गया. काफी देर बात भी जब शंभू ने घर नहीं आया तो उसकी पत्नी ने कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.

शंभू की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जब उसका पति पूरी रात घर नहीं आया तो उससे चिंता होने लगी. इसी बीच सुबह कुछ लोगों ने उसे बताया कि एक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है, तो शंभू की पत्नी निर्मला भी वहीं चली गई. उसने देखा कि शव उसके पति का है. शंभू का गला काटा हुआ था और पास में ही चाकू पड़ा था. गला इतना गहरा कटा था कि आहार नली तक कट गई.
पढ़ें- हल्द्वानी में युवक पर बदमाश ने की फायरिंग, गंभीर रूप से घायल

बताया जा रहा है कि उसने आरोपित के साथ रेलवे ट्रैक के निकट शराब पीने के बाद चिकन व चावल खाए और उसके बाद आरोपी ने शंभू की हत्या कर दी. नगर कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मृतक की पत्नी निर्मला ने पुलिस को सूचना दी और सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.