देहरादून: विधानसभा में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के कार्यालय में उत्तराखंड कृषि मंडी समिति कि 36वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई. जिसमें किसानों से जुड़ी तमाम योजनाओं पर चर्चा हुई. साथ ही प्रदेश में मंडियों के हालातों पर कृषि मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के साथ खड़ी है. कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना में किसानों को दी जाने वाली सहायता राशि को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये किया गया है. योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए एक वाहन कुमाऊं मंडल में घूम रहा है और गढ़वाल में भी प्रचार वाहन को संचालित करने के लिए 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि कृषकों में जागरूकता लाने के लिए "कृषक उपहार योजना" लागू की गई है. जिसके लिए इस साल 10 लाख रुपये के बजट का रखा गया है. साथ ही कहा कि किसानों की उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए तीन कोल्ड स्टोरेज आराकोट, विकासनगर और मंगलौर में बनाये जा रहे हैं. नौगांव में अगले एक साल में मंडी बनकर तैयार हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: मसूरी: कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में हुए शामिल, मुस्लिम मतदाताओं ने भी थामा दामन
मंडियों की दुर्दशा पर भड़के मंत्री: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंडियों की दुर्दशा पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि मंडी में सड़कें, पीने के पानी की सुचारू व्यवस्था के अलावा शौचालयों के सुधारीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए. साथ ही मंडी में समरूपता लाने के लिए सभी दुकानों के साइन बोर्ड एक ही तरह के बनाये जाएं. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को मंडियों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के कड़े निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: 3 जनवरी को मसूरी पहुंचेगी बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा, स्वागत की तैयारी तेज