देहरादून: नैनीताल जिले में एक मरीज में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई हैं. शुक्रवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, अब तक 25 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बता दें कि, उत्तराखंड में कुल 360 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. वहीं, अभी तक कुल 4767 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे जा चुके हैं. अब तक 4239 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, तो वहीं कुल 327 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
पढ़ें: खाने के लाले पड़े तो बिहार के लिए निकले 70 मजदूर, प्रशासन के हाथ-पांव फूले
प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए हैं. जिसमें देहरादून से 32, हरिद्वार जिले से 92, नैनीताल जिले से 40, उधम सिंह नगर से 82 और निजी लैब में 39 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.