देहरादून: लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को ऊर्जा निगम में बम्पर प्रमोशन किए गए हैं. इसके तहत 36 सहायक लेखाकारों का लेखाकार के पद पर प्रमोशन कर दिया गया है.
बता दें, यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल का अनुमोदन मिलते ही प्रमोशन आदेश देर शाम जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही नई तैनाती का फरमान भी जारी कर दिया गया है.
पढ़ें- हाथरस मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, योगी सरकार समेत सभी पक्षों को नोटिस
गौरतलब है कि इस प्रमोशन का पिछले लंबे समय से निगम के सहायक लेखाकार इंतजार कर रहे थे. कर्मचारी संगठन लंबे समय से प्रमोशन को लेकर निगम प्रबंधन पर दबाव भी बना रहा था.