देहरादून: प्रदेश में हर बीतते दिन से साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ने लगी है. वहीं, लगातार बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष पर सरकार पर हमलावर है. पुलिस-प्रशासन लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एहितायाती कदम उठा रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. आइये प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कोरोना संक्रमण को लेकर आज क्या कुछ खास रहा एक नजर डालते हैं.
सूर्यकांत धस्माना ने स्वास्थ्य सचिव से की बात
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ने के बाद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी से टेलीफोन पर बात की. साथ ही उन्होंने उन्हे एक ज्ञापन भी सौंपा. सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि आज सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि सभी कोविड समर्पित सरकारी अस्पतालों और कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत किए गए निजी अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर युक्त बेड फुल हो चुके हैं. वे लगातार तीन दिनों से व्यक्तिगत रूप से दून मेडिकल कॉलेज, एम्स, मैक्स और हिमालयन अस्पताल से फोन पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन इन सभी अस्पतालों में आईसीयू फुल हैं.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
एक लाख क्षमता वाले अस्पतालों का हो इंतजाम
धस्माना ने कहा कि यह अस्पताल नए मरीज लेने में असमर्थता जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि राज्य में अब तक 28 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं. कांग्रेस ने स्वास्थ्य सचिव से मांग करते हुए कहा कि तत्काल राज्य में कम से कम एक लाख लोगों की क्षमता वाले अस्पतालों के इंतजाम किए जाएं. सभी निजी अस्पतालों में दो-तिहाई ऑक्सीजन युक्त बिस्तर तैयार कर आरक्षित किए जाएं.
पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
पौड़ी में 3 दिन बंद रहेगा बाजार
पौड़ी शहर में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे शहरवासियों में डर का माहौल है. शहर के बीच एक सब्जी व्यापारी के पॉजिटिव आने के बाद से ही पूरे शहर में हडकंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन ने एतियात बरतते हुए 3 दिनों के लिये अपर बाजार को सील कर दिया है. अगले 3 दिनों तक बाजार को सैनिटाइज किया जाएगा. जिसके बाद ही बाजार खोला जाएगा.
पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं
उप जिलाधिकारी पौड़ी एसएस राणा ने बताया कि पॉजिटिव पाये गये सब्जी विक्रेता को कोविड सेंटर भेजा दिया गया है. जबकि, परिवार के रैंडम सैंपल लिये गये हैं. व्यापारी के घर को बाजार की तरह ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया.
लम्बगांव थाना किया गया सील
टिहरी जनपद के लम्बगांव थाने में एक महिला कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद अग्रिम आदेशों तक थाना लम्बगांव को सील कर दिया गया है. फिलहाल, थाने के अंदर प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. एसआई सुरेश खुगशाल ने बताया कि महिला के कांस्टेबल के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मी, होमगार्ड, पीआरडी के जवान सभी 17 लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी
कोटद्वार में लोगों ने प्रशासन पर लगाये आरोप
कोटद्वार के वॉर्ड नंबर 7 में सत्येंद्र नगर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद से ही लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वार्ड वासियों ने प्रशासन पर अनावश्यक परेशान करने का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा सत्येंद्र नगर को सील किया जाना था. मगर, माधव नगर को भी सील कर दिया गया है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा आवश्यक वस्तु, खाद्य आपूर्ति तक की व्यवस्था नहीं कराई जा रही है. जिसके चलते ही स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-देहरादून नेशनल हाईवे पर बाइक में आग लगने से मची अफरा-तफरी
पौड़ी जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना के 55 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें से 13 कोरोना पॉजिटिव कोटद्वार में पाए हैं. जिस के बाद अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 992 हो गई है.
धन सिंह रावत ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
वहीं, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड खिर्सू के सभागार में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में शिरकत की. जिसमें उन्होंने कोविड-19 के दौरान बहुमूल्य योगदान के लिए त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों सम्मानित किया. कार्यक्रम में 2 जिला पंचायत सदस्य, 20 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 51 ग्राम प्रधान व 23 कार्मिक को सम्मानित किया गया.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
इस दौरान धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर बेस अस्पताल में 150 वेंटिलेटर बेड और 150 आईसीयू बेड स्थापित किया है. यहां 225 से अधिक चिकित्सकों की तैनाती की गयी है.
पढ़ें-श्रीनगर: 19 सितंबर से गढ़वाल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाएं
इसके बाद मंत्री धन सिंह रावत ने प्रवासियों एवं बेराजगार युवाओं की स्वरोजगार हेतु रेखीय विभाग एवं संबंधितों के साथ बैठक ली. जिसमें स्वरोगार को बढ़ावा देने के लिए विधान सभा क्षेत्र में करीब 5000 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की रूप रेखा तैयार की गयी.
टिहरी जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण
आज टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सुरसिंगधार पहुंचकर नर्सिंग कालेज में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कैंटीन स्टोर में आटा, चावल, दालें, जूस, फ्रूटी, दलिया, मख्खन, अण्डा, दलिया, सलाद हेतु खीरा, मूली व सब्जी इत्यादि का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में पाया गया. जिलाधिकारी ने सुपरविजन ऑफिसर व कैंटीन संचालक को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित भोजन के मीनू के अनुरूप ही कोरोना पॉजिटिव रोगियों को भोजन मुहैया कराया जाए.
पढ़ें-हिमालय दिवस 2020: हिमालय बचेगा तो हम बचेंगे
बागेश्वर में 36 घंटे के भीतर जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव
बागेश्वर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 36 घंटे के भीतर जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है. सीएमओ बीडी जोशी ने बताया कि अब तक जिले में बारह हजार दो सौ पंद्रह लोगों की सेंपलिंग की जा चुकी है. जिले में अब तक कुल 360 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं. जिनमे से वर्तमान में 86 केस एक्टिव हैं. वहीं, उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरतते हुए नगर पालिका के साथ मिल कर जिन वार्डों में संक्रमित मिल रहे हैं. वहां पर अन्य लोगों की आरटीपीसीआर सैम्पलिंग करेगी.
बेरीनाग में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव
बेरीनाग क्षेत्र में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना के सात मरीज एक साथ पॉजिटिव पाये गये. जिसमें पांखू क्षेत्र के एक दंपति और बेरीनाग के 5 लोग पॉजिटिव मिले. एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों से सैम्पल देने की अपील करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा है. बेरीनाग में पिछले एक सप्ताह के भीतर 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
गंगोलीहाट और बेरीनाग का केयर सेंटर बना चौकोड़ी
गंगोलीहाट और बेरीनाग क्षेत्र के कोरोना मरीजों के लिए अब पर्यटक आवास गृह चैाकोड़ी में कोरोना केयर सेंटर बना दिया गया है. केयर सेंटर में 13 लोगों को भर्ती किया जा चुका है. डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि मरीजों को देखते हुए वहां डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है.