देहरादून: औली आइटीबीपी पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान ने आगामी 9 नवम्बर तक आयोजित होने वाले राफ्टिंग और साइकिलिंग को लेकर शौर्य अभियान की शुरूआत कर दी गयी है. प्रसिद्ध पर्यावरण विद पद्मविभूषण चंडीप्रसाद भट्ट ने हरि झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरूआत की है.
इस मौके पर ITBP इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य व आईजी आइटीबीपी गंभीर सिंह चौहान मौजूद रहे. महाप्रबंधक एनटीपीसी आरपी अहिरवार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहे.
![ITBP cycle and rafting race](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9418515_uk1.png)
![ITBP cycle and rafting race](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9418515_uk.jpeg)
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर दिखीं 200 साल पुरानी लिखावट, पुरातत्व विभाग खोलेगा राज
बता दें, औली आईटीबीपी एडवेंचर इंस्टीट्यूट की ओर से शुरू किया गया ये अभियान औली से शुरू होकर हेलांग, चमोली, चोपता, गोचर, ऋषिकेश, देवप्रयाग के कठिन रास्तों से होते हुए रोमांचक नदियों पर एमटीवी और राफ्टिंग के साथ शिवपुरी ऋषिकेश तक कुल 333 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.