देहरादून/हरिद्वार/बाजपुर टिहरी: उत्तराखंड में 32वें सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजधानी देहरादून समेत कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां दून ट्रैफिक पुलिस ने बेहतर ट्रैफिक सुधार के लिए सीनियर सिटीजन के साथ बैठक की. वहीं, हरिद्वार में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत करते हुए यातायात जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उधर, बाजपुर में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली और टिहरी में पुलिस व्यापार मंडल के पदाधिकारियों संग एक बैठक की.
बता दें कि हर बार सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जाता था लेकिन इस बार उत्तराखंड पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा महीना आयोजित किया जा रहा है. यातायात को लेकर महीने भर चलने वाले इस अभियान के तहत पूरे महीने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. जिसके तहत आज यातायात को लेकर एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में सीनियर सिटीजन के बैठक की गई. इस बैठक के दौरान सीनियर सिटीजन ने अपने क्षेत्रों में होने वाली परेशानियों को बताया.
ये भी पढ़ेंः गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर घमासान शुरू, कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार
सीनियर सिटीजन ने सुझाव दिये कि शहर भर में बने स्पीड ब्रेकरों से काफी हादसे होते हैं. इसलिए स्पीड ब्रेकरों को सफ़ेद रंग के किये जाए, जिससे वाहन चालक को मालूम हो जाये की आगे स्पीड ब्रेकर है.एसपी ट्रैफिक ने इस सुझाव को लेकर एसएसपी से बात करके कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया है. एसपी ट्रैफिक प्रकाश आर्य ने बताया कि राजधानी में ट्रैफिक की रोजाना परेशानियों को दूर करने के लिए सीनियर सिटीजन से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए और उन्हें एसएसपी को संज्ञान में लाकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा लागू किया जाएगा.
हरिद्वार में जिलाधिकारी ने बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ओर से मनाए जाने वाला सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा. ऐसे में हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत करते हुए यातायात जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बाजपुर में पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली निकाली
प्रदेश भर में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत आज बाजपुर में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां पुलिस प्रशासन ने पोस्टरों के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की.
नई टिहरी कोतवाली में की गई बैठक
नई टिहरी में आज कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. इस मौके पर उन्होंने कि जब हम गाड़ी चलाते हैं. सीट बेल्ट न लगाना, मोबाइल पर बातें करना, बिना हेलमेट से दोपहिया वाहन चलाना ही दुर्घटनाओं को न्योता देता है. उन्होंने कहा कि पुलिस समय-समय पर नागरिकों को सुरक्षा के संबंध में जागरूक करती है. इस बैठक में स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत कई व्यापारी भी शामिल हुए.