ETV Bharat / state

IMA POP 2019: पिपिंग सेरेमनी में चारों धर्म के गुरू दिलाते हैं शपथ, ये है वजह - देहरादून न्यूज

आईएमए में 377 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना का अंग बन गए हैं. आईएमए की परेड में शामिल हुए मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निरीक्षण अधिकारी बन परेड का निरीक्षण किया.

IMA POP 2019
IMA POP 2019
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 5:36 PM IST

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड के बाद शनिवार को 306 कैडेट बतौर अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए. पासिंग आउट परेड के बाद पिपिंग सेरेमनी (कंधों पर स्टार लगाने का समय) होती है. इस दौरान आईएमए के सोमनाथ स्टेडियम में एकेडमी के वरिष्ठ अधिकारी और चारों धर्मों (हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई) के गुरू नए लेफ्टिनेंटों को देश सेवा और सुरक्षा की शपथ दिलाते हैं.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने पिपिंग सेरेमनी के बाद चारों धार्मों के धर्म गुरुओं से बात की तो सभी ने एक बात कही कि राष्ट्र की एकता और अखंडता सभी धर्म और जाति से ऊपर है. आपसी भाईचारा और प्रेम भावना से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

धर्मगुरुओं से Etv भारत की खास बातचीत.

पढ़ें- IMA परेड: भारतीय सेना में शामिल हुए 306 युवा सैन्य अधिकारी, उत्तराखंड के 19 कैडेट शामिल

साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय सेना धर्मनिरपेक्षता के मार्ग पर चलती है. सिख धर्म गुरू ने कहा कि भारतीय सेना में ऊंच-नीच का कोई मतलब नहीं होता है. चारों धर्म गुरू भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि जो कैडेट आज यहां से पास आउट हुए हैं वो अपने देश का नाम रोशन करें. हिंदू धर्म गुरू ने बताया कि चारों धर्म गुरुओं के शपथ दिलाने का उद्देश्य यही होता है कि राष्ट्र सुरक्षा सबसे बड़ा धर्म होता है. यानी राष्ट्र ही सर्व प्रथम है.

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड के बाद शनिवार को 306 कैडेट बतौर अफसर भारतीय सेना का हिस्सा बन गए. पासिंग आउट परेड के बाद पिपिंग सेरेमनी (कंधों पर स्टार लगाने का समय) होती है. इस दौरान आईएमए के सोमनाथ स्टेडियम में एकेडमी के वरिष्ठ अधिकारी और चारों धर्मों (हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई) के गुरू नए लेफ्टिनेंटों को देश सेवा और सुरक्षा की शपथ दिलाते हैं.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने पिपिंग सेरेमनी के बाद चारों धार्मों के धर्म गुरुओं से बात की तो सभी ने एक बात कही कि राष्ट्र की एकता और अखंडता सभी धर्म और जाति से ऊपर है. आपसी भाईचारा और प्रेम भावना से बड़ा कोई धर्म नहीं है.

धर्मगुरुओं से Etv भारत की खास बातचीत.

पढ़ें- IMA परेड: भारतीय सेना में शामिल हुए 306 युवा सैन्य अधिकारी, उत्तराखंड के 19 कैडेट शामिल

साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय सेना धर्मनिरपेक्षता के मार्ग पर चलती है. सिख धर्म गुरू ने कहा कि भारतीय सेना में ऊंच-नीच का कोई मतलब नहीं होता है. चारों धर्म गुरू भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि जो कैडेट आज यहां से पास आउट हुए हैं वो अपने देश का नाम रोशन करें. हिंदू धर्म गुरू ने बताया कि चारों धर्म गुरुओं के शपथ दिलाने का उद्देश्य यही होता है कि राष्ट्र सुरक्षा सबसे बड़ा धर्म होता है. यानी राष्ट्र ही सर्व प्रथम है.

Intro:pls note डेस्क-ready to pkg

plz note- इस स्टोरी के विजुअल और one to one लाइव 08 से भेजे गए हैं फाइल_ "4 Religion"


summary-क्या आप जानते हैं आईएमए से पास आउट होने वाले नए सैन्य अधिकारियों कोन दिलाते हैं एकता भाईचारे की शपथ .



भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए से कड़े प्रशिक्षण का कठिन इम्तिहान से पास आउट होकर बतौर आधारिक रूप से सेना में शामिल होने वाले नए लेफ्टिनेंट अफसरों को एकेडमी से विदाई लेने से पहले अंतिम कार्यक्रम के पीपिंग सेरिमनी (कंधो पर स्टार लगाने का समय) के दौरान सोमनाथ स्टेडियम में एकेडमी के वरिष्ठ अधिकारी देश सेवा व रक्षा की शपथ दिलाते हैं,इस दौरान इस शपथ कार्यक्रम के साक्षी रहने वाले हिंदू,मुस्लिम,सिख व ईसाई धर्मों के 4 गुरु मौजूद रहते हैं जो सेना नए अफसरों को आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर राष्ट्र की एकता अखंडता अपने अपने समुदाय के मुताबिक शपथ कार्यक्रम में मुहर लगाते हैं।

ईटीवी भारत ने शनिवार आईएमए पास आउट परेड के बाद नए अधिकारियों को 4 धर्मों के गुरुद्वारा शपथ दिलाने मामले को लेकर जब अलग-अलग समुदाय के गुरुओं से बात की तो उन्होंने एक सुर में पूरे देश को संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता को सबसे हर धर्म हर जाति और समुदाय से ऊपर है देश आपसी भाईचारा और प्रेम भावना से बड़ा कोई धर्म नहीं है।




Body:हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई चारों धर्मगुरु द्वारा एक सुर में देश एकता को लेकर जो संदेश उनके द्वारा दिया गया है वह राष्ट्र की अखंडता और आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल को बनाए रखने को लेकर दिया गया हैं।

आईएमए पासिंग आउट परेड पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनने वाले सभी ने अफसरों को 4 धर्मों के गुरुद्वारा पूरे राष्ट्र वासियों को एक ही संदेश दिया गया जिसे आप भी सुनिए।

one to one
शपथ के दौरान साक्षी बनने वाले चार अलग-अलग समुदाय के के कि धर्म गुरु।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.