देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 3005 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 9,936 हो गई है. जबकि, 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 977 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें 10.91% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,60,224 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,35,677 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट घटकर 93.19% हो गई है. बीते 24 घंटे में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 1 और दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 1 मरीज की मौत हुई है. ऐसे में प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,435 पहुंच गया है. उत्तराखंड में कोरोना डेथ रेट 2.06% है.
ये भी पढ़ेः रुड़की सिविल अस्पताल ICU सुविधा से हुआ लैस, स्टाफ की कमी पड़ सकती है भारी
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 1224 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 103, बागेश्वर में 59, चमोली में 71, चंपावत में 35, हरिद्वार में 426, नैनीताल में 431, पौड़ी गढ़वाल 106, पिथौरागढ़ में 44, रुद्रप्रयाग में 47, उधम सिंह नगर में 399 और उत्तरकाशी में 40 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
ये भी पढ़ेः कोटद्वार में चुनाव ड्यूटी में तैनात BSF के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव, गुजरात के भुज से आए थे
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 51,699 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 66,78,601 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,37,843 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.
कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है. कोरोना से निपटने के लिए ऊधम सिंह नगर के जसपुर में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. चिकित्साधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में 6 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
उन्होंने कहा कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है. जसपुर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में 22 ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव को दवा किट दी जा रही है. साथ ही कोरोना संक्रमितों को 7 दिन का होम आईसोलेशन भी किया जा रहा है. जो लोग टीकाकरण से बचे हुए हैं, उनका टीकाकरण किया जा रहा है. 60 साल से ऊपर और बीमार लोगों के लिए कोरोना की तीसरी डोज लगाई जा रही है. 15 से लेकर 18 बर्ष के बीच बच्चों का टीकाकरण का कार्य जल्दी पूरा कर लिया जाएगा.