ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 20 मई को देहरादून से यह 3 ट्रेन रहेंगी रद्द, जानें वजह - देहरादून नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

20 मई को मोतीचूर स्टेशन में सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक यार्ड की मरम्मत का काम किया जाएगा. जिस कारण 20 मई को देहरादून रेलवे स्टेशन से काठगोदाम एक्सप्रेस, सहारनपुर पैसेंजर और शताब्दी एक्सप्रेस रद्द की गई हैं.

3 trains will be canceled from Dehradun
देहरादून से 3 ट्रेनें रद्द रहेंगी
author img

By

Published : May 12, 2022, 3:49 PM IST

Updated : May 12, 2022, 8:12 PM IST

देहरादून: अगर आप ट्रेन में सफर करते हो तो यह खबर आपके लिए है. 20 मई को मोतीचूर स्टेशन में सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक यार्ड की मरम्मत का काम किया जाएगा. जिसके कारण 20 मई को देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेन रद्द रहेंगी.

बता दें कि 20 मई को देहरादून रेलवे स्टेशन से काठगोदाम एक्सप्रेस, सहारनपुर पैसेंजर और शताब्दी एक्सप्रेस रद्द की गई हैं. शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून रेलवे स्टेशन में ना आकर हरिद्वार से ही संचालित की जाएगी. ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को होगी, जिन्होंने रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र से एडवांस बुकिंग करवाई है. उनको टिकट कैंसिल करवाने के लिए रेलवे स्टेशन आना पड़ेगा.

20 मई को देहरादून से ट्रेन रहेंगी रद्द

मोतीचूर स्टेशन पर 20 मई को सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक व ओएचई ब्लॉक लेकर ब्रिज नंबर 28 पर गार्डर रखने का कार्य किया जाएगा. जबकि, आज से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड में पीएनआई व एनआई कार्य के लिए ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य किया जाएगा. इस दौरान काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस (12092), देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस (12091), देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर (04374), सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर (04373) 20 मई को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: हेली सेवा कर रही छप्पर फाड़ कमाई, रोजाना मिल रहा ₹15 लाख का राजस्व

जबकि, नई दिल्ली- देहरादून शताब्दी (12017) 20 मई को देहरादून के स्थान पर हरिद्वार तक ही आएगी. हरिद्वार से देहरादून के बीच ये ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश (19031) 19 मई को ऋषिकेश की जगह हरिद्वार तक ही चलेगी. प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश (14229) ट्रेन 17 और 19 मई को ऋषिकेश की जगह हरिद्वार तक ही आएगी. इस दौरान ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच ट्रेनें रद्द रहेगी.

देहरादून स्टेशन मास्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि 20 मई को मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर यार्ड की मरम्मत होने के कारण देहरादून से संचालित तीन ट्रेन प्रभावित होगी. दो ट्रेन पूरी तरह से कैंसिल है. एक ट्रेन हरिद्वार से संचालित होगी.

देहरादून: अगर आप ट्रेन में सफर करते हो तो यह खबर आपके लिए है. 20 मई को मोतीचूर स्टेशन में सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक यार्ड की मरम्मत का काम किया जाएगा. जिसके कारण 20 मई को देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेन रद्द रहेंगी.

बता दें कि 20 मई को देहरादून रेलवे स्टेशन से काठगोदाम एक्सप्रेस, सहारनपुर पैसेंजर और शताब्दी एक्सप्रेस रद्द की गई हैं. शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून रेलवे स्टेशन में ना आकर हरिद्वार से ही संचालित की जाएगी. ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को होगी, जिन्होंने रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र से एडवांस बुकिंग करवाई है. उनको टिकट कैंसिल करवाने के लिए रेलवे स्टेशन आना पड़ेगा.

20 मई को देहरादून से ट्रेन रहेंगी रद्द

मोतीचूर स्टेशन पर 20 मई को सुबह 9.30 से शाम 4 बजे तक ट्रैफिक व ओएचई ब्लॉक लेकर ब्रिज नंबर 28 पर गार्डर रखने का कार्य किया जाएगा. जबकि, आज से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड में पीएनआई व एनआई कार्य के लिए ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य किया जाएगा. इस दौरान काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस (12092), देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस (12091), देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर (04374), सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर (04373) 20 मई को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: हेली सेवा कर रही छप्पर फाड़ कमाई, रोजाना मिल रहा ₹15 लाख का राजस्व

जबकि, नई दिल्ली- देहरादून शताब्दी (12017) 20 मई को देहरादून के स्थान पर हरिद्वार तक ही आएगी. हरिद्वार से देहरादून के बीच ये ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश (19031) 19 मई को ऋषिकेश की जगह हरिद्वार तक ही चलेगी. प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश (14229) ट्रेन 17 और 19 मई को ऋषिकेश की जगह हरिद्वार तक ही आएगी. इस दौरान ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच ट्रेनें रद्द रहेगी.

देहरादून स्टेशन मास्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि 20 मई को मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर यार्ड की मरम्मत होने के कारण देहरादून से संचालित तीन ट्रेन प्रभावित होगी. दो ट्रेन पूरी तरह से कैंसिल है. एक ट्रेन हरिद्वार से संचालित होगी.

Last Updated : May 12, 2022, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.