ETV Bharat / state

उत्तराखंड में विधायकों के लैपटॉप पर खर्च हुए जनता के 3.37करोड़, आरटीआई में हुआ खुलासा - Public expenditure on MLA laptop

उत्तराखंड के विधायकों पर खूब खर्च किया जा रहा है. राज्य गठन से लेकर अब तक विधायकों के लैपटाॅप पर जनता के 3.37 करोड़ खर्च किये जा चुके हैं. विधायकों को लैपटाॅप के खर्च की ये जानकारी आरटीआई से जरिये सामने आई है.

Etv Bharat
उत्तराखंड में विधायकों के लैपटॉप पर खर्च हुए जनता के 3.37करोड़
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 8:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में विधायकों से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई. एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड में विधायकों के लैपटाॅप पर जनता का 3.37 करोड़ रु खर्च हो रहा है. RTI में मिली जानकारी के अनुसार राज्य गठन से लेकर पांचवी विधानसभा के गठन तक सदन के सदस्यों यानी विधायकों को अब तक 5 बार सभी 71 विधायकों को लैपटाॅप दिये गये हैं. जिस पर कुल 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये की धनराशि खर्च हुई है.

laptops of MLAs in Uttarakhand
लैपटॉप पर खर्च हुए जनता के 3.37करोड़

उत्तराखंड काशीपुर के RTI एक्टविस्ट नदीम उद्दीन ने ये जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी थी. जिसमें सूचना दी गई की विधायकों को लैपटाॅप खरीद के लिए 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये खर्च किये जा चुके हैं. हर एक विधायक को पहले साल में एक लैपटाॅप, फिर उसके बाद अगले सालों में प्रिंटर, वेब कैमरा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दिए गए हैं. जिन पर कुल मिलाकर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुका है.RTI में मिली जानकारी के अनुसार राज्य गठन से लेकर पांचवी विधानसभा के गठन तक सदन के सदस्यों यानी विधायकों को अब तक 5 बार सभी 71 विधायकों को लैपटाॅप दिये गये हैं. जिस पर कुल 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये की धनराशि खर्च हुई है.

laptops of MLAs in Uttarakhand
लैपटॉप पर खर्च हुए जनता के 3.37करोड़

विधानसभा सचिवालय से जारी की गई सूचना का विवरण

  • 2004 में रू. 58,66,588 रूपये खर्च करके 71 लैपटाॅप 82628 रू. प्रति लैपटाॅप की दर से खरीदे गए. वहीं 13208 रू. प्रति प्रिंटर की दर के 71 प्रिंटर भी 9,37,768 के खरीदे गए थे.
  • उसके बाद 2007 में 71 विधायकों के लिए फिर से 7019231रू. कीमत के लैपटाॅप टैक्स सहित रू. 51,83000 खर्च करके खरीदे गये. वहीं, 8550 रू. की प्रति प्रिंटर की कीमत से टैक्स सहित 6,31,332 रूपये के खरीद कर विधायकों को दिए गए.
  • वर्ष 2012 में 71 विधायकों के लिए 59915 रू. कीमत से लैपटाॅप और 1800 रूपये प्रति बैग की कीमत से और 4429 की कीमत से प्रति वेब कैमरा टैक्स सहित 49,26,385 रू. की कीमत से खरीदे गए.
  • 2014 में 59390 रू. के मूल्य से 3 लैपटाॅप टैक्स सहित 187078 के खरीद कर और 4965 कीमत से 3 प्रिंटर 14895 रूपये में खरीदे गए और विधायकों को उपलब्ध कराये गये.
  • वर्ष 2017 में सभी 71 विधायकों को 64625.42 की दर से खरीदे गए लैपटाॅप टैक्स सहित 54,14,917.88 खर्च करके खरीदे गए और प्रिंटर भी 8250 रू. प्रति प्रिंटर की कीमत से टैक्स सहित 6,91,185 रू. खर्च करके विधायकों के लिए खरीदे गए.
  • 2022 में पांचवी विधानसभा की गठन के बाद एक बार फिर विधायकों को लैपटॉप और प्रिन्टर देने के लिए हर विधायक के खाते में 139000 रुपये ट्रांसफर किये गए. इस तरह से सभी विधायकों पर इस कार्यकाल में अब तक 98 लाख 69 हजार रू केवल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए खर्च किये गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में विधायकों से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई. एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड में विधायकों के लैपटाॅप पर जनता का 3.37 करोड़ रु खर्च हो रहा है. RTI में मिली जानकारी के अनुसार राज्य गठन से लेकर पांचवी विधानसभा के गठन तक सदन के सदस्यों यानी विधायकों को अब तक 5 बार सभी 71 विधायकों को लैपटाॅप दिये गये हैं. जिस पर कुल 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये की धनराशि खर्च हुई है.

laptops of MLAs in Uttarakhand
लैपटॉप पर खर्च हुए जनता के 3.37करोड़

उत्तराखंड काशीपुर के RTI एक्टविस्ट नदीम उद्दीन ने ये जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी थी. जिसमें सूचना दी गई की विधायकों को लैपटाॅप खरीद के लिए 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये खर्च किये जा चुके हैं. हर एक विधायक को पहले साल में एक लैपटाॅप, फिर उसके बाद अगले सालों में प्रिंटर, वेब कैमरा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दिए गए हैं. जिन पर कुल मिलाकर अब तक 3 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुका है.RTI में मिली जानकारी के अनुसार राज्य गठन से लेकर पांचवी विधानसभा के गठन तक सदन के सदस्यों यानी विधायकों को अब तक 5 बार सभी 71 विधायकों को लैपटाॅप दिये गये हैं. जिस पर कुल 3 करोड़ 37 लाख 22 हजार 149 रूपये की धनराशि खर्च हुई है.

laptops of MLAs in Uttarakhand
लैपटॉप पर खर्च हुए जनता के 3.37करोड़

विधानसभा सचिवालय से जारी की गई सूचना का विवरण

  • 2004 में रू. 58,66,588 रूपये खर्च करके 71 लैपटाॅप 82628 रू. प्रति लैपटाॅप की दर से खरीदे गए. वहीं 13208 रू. प्रति प्रिंटर की दर के 71 प्रिंटर भी 9,37,768 के खरीदे गए थे.
  • उसके बाद 2007 में 71 विधायकों के लिए फिर से 7019231रू. कीमत के लैपटाॅप टैक्स सहित रू. 51,83000 खर्च करके खरीदे गये. वहीं, 8550 रू. की प्रति प्रिंटर की कीमत से टैक्स सहित 6,31,332 रूपये के खरीद कर विधायकों को दिए गए.
  • वर्ष 2012 में 71 विधायकों के लिए 59915 रू. कीमत से लैपटाॅप और 1800 रूपये प्रति बैग की कीमत से और 4429 की कीमत से प्रति वेब कैमरा टैक्स सहित 49,26,385 रू. की कीमत से खरीदे गए.
  • 2014 में 59390 रू. के मूल्य से 3 लैपटाॅप टैक्स सहित 187078 के खरीद कर और 4965 कीमत से 3 प्रिंटर 14895 रूपये में खरीदे गए और विधायकों को उपलब्ध कराये गये.
  • वर्ष 2017 में सभी 71 विधायकों को 64625.42 की दर से खरीदे गए लैपटाॅप टैक्स सहित 54,14,917.88 खर्च करके खरीदे गए और प्रिंटर भी 8250 रू. प्रति प्रिंटर की कीमत से टैक्स सहित 6,91,185 रू. खर्च करके विधायकों के लिए खरीदे गए.
  • 2022 में पांचवी विधानसभा की गठन के बाद एक बार फिर विधायकों को लैपटॉप और प्रिन्टर देने के लिए हर विधायक के खाते में 139000 रुपये ट्रांसफर किये गए. इस तरह से सभी विधायकों पर इस कार्यकाल में अब तक 98 लाख 69 हजार रू केवल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए खर्च किये गए हैं.
Last Updated : Apr 7, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.