ETV Bharat / state

डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले लगेगी बूस्टर डोज

प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं उत्तराखंड पुलिस विभाग में डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं.

282-policemen-who-took-double-dose-of-corona-in-uttarakhand-have-become-positive
डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक हुए कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 8:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. पुलिस विभाग में डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी पिछले डेढ़ माह में कोविड-पॉजिटिव पाए गए हैं. यह रिपोर्ट 1 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक की है. हालांकि चिकित्सा उपचार के बाद वर्तमान समय में इनमें से 170 पुलिसकर्मी ही कोविड पॉजिटिव हैं. राज्य में तेजी से बढ़ती तीसरे लहर और संक्रमण में पुलिसकर्मी भी लगातार वायरस की चपेट में एक बार फिर से आ रहे हैं.


संक्रमण फैलने से रोकने और आगामी चुनाव को देखते हुए फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी निभाने वाले पुलिस की सभी इकाइयों में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर covid की तीसरी बूस्टर डोज लगाई जा रही है. पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता डीआईजी सेंथिल अबुदई के मुताबिक पुलिस महकमे के सभी शाखाओं बटालियन और कंपनियों में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से पहले ही 100% प्रतिशत कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान को संपन्न करा लिया जाएगा.

डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक हुए कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें- चुनाव की तैयारियों को लेकर एक्शन में दून पुलिस, 10 इंटरस्टेट बैरियर शुरू

15 दिनों में लगभग एक करोड़ जुर्माना वसूल: पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 तक कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर लोगों पर चालान और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई. जिसके तहत अब तक कुल 92 लाख 2 हजार 50 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

पढ़ें- जनता के सुझाव से बनाया जाएगा संकल्प पत्र: स्वामी यतीश्वरानंद

मास्क न पहनने पर धारा 19क ( 1)के तहत प्रदेश भर में 7279 लोगों का चालान काटा गया. सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते पिछले 15 दिनों में 44274 लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. इस दरमियान 35 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जबकि 78 लोग गिरफ्तार किए गए.

पढ़ें- रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार, उत्तराखंड में आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम

वहीं, धारा 81/ 83 उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत पिछले 15 दिनों में 2862 चालान किए गए. इनमें से 55 कोर्ट भेजे गए, जबकि 2808 को शमन किए गए है. पुलिस मुख्यालय जानकारी के मुताबिक 15 दिनों में 43601 मास्क भी प्रदेश भर के सभी जनपदों में कार्रवाई के दौरान बांटे गए हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. पुलिस विभाग में डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी पिछले डेढ़ माह में कोविड-पॉजिटिव पाए गए हैं. यह रिपोर्ट 1 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक की है. हालांकि चिकित्सा उपचार के बाद वर्तमान समय में इनमें से 170 पुलिसकर्मी ही कोविड पॉजिटिव हैं. राज्य में तेजी से बढ़ती तीसरे लहर और संक्रमण में पुलिसकर्मी भी लगातार वायरस की चपेट में एक बार फिर से आ रहे हैं.


संक्रमण फैलने से रोकने और आगामी चुनाव को देखते हुए फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में ड्यूटी निभाने वाले पुलिस की सभी इकाइयों में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर covid की तीसरी बूस्टर डोज लगाई जा रही है. पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता डीआईजी सेंथिल अबुदई के मुताबिक पुलिस महकमे के सभी शाखाओं बटालियन और कंपनियों में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से पहले ही 100% प्रतिशत कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान को संपन्न करा लिया जाएगा.

डबल डोज वाले 282 पुलिसकर्मी अब तक हुए कोरोना पॉजिटिव

पढ़ें- चुनाव की तैयारियों को लेकर एक्शन में दून पुलिस, 10 इंटरस्टेट बैरियर शुरू

15 दिनों में लगभग एक करोड़ जुर्माना वसूल: पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 तक कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर लोगों पर चालान और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई. जिसके तहत अब तक कुल 92 लाख 2 हजार 50 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

पढ़ें- जनता के सुझाव से बनाया जाएगा संकल्प पत्र: स्वामी यतीश्वरानंद

मास्क न पहनने पर धारा 19क ( 1)के तहत प्रदेश भर में 7279 लोगों का चालान काटा गया. सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन के चलते पिछले 15 दिनों में 44274 लोगों का चालान काटकर जुर्माना वसूला गया. इस दरमियान 35 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जबकि 78 लोग गिरफ्तार किए गए.

पढ़ें- रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार, उत्तराखंड में आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम

वहीं, धारा 81/ 83 उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अंतर्गत पिछले 15 दिनों में 2862 चालान किए गए. इनमें से 55 कोर्ट भेजे गए, जबकि 2808 को शमन किए गए है. पुलिस मुख्यालय जानकारी के मुताबिक 15 दिनों में 43601 मास्क भी प्रदेश भर के सभी जनपदों में कार्रवाई के दौरान बांटे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.