ETV Bharat / state

देहरादून में 28 हाईटेक ट्रैफिक लाइट हुई इंस्टॉल, ट्रैफिक व्यवस्था होगी दुरुस्त - ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट की खरीदारी

हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट राज्य के 24 मैदानी स्थानों और चार पहाड़ी जनपदों क्षेत्रों में स्थापित किए गए है. इन ट्रैफिक लाइटों का पूरा रखरखाव या यातायात निदेशालय द्वारा किया जाएगा.

28 हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट लगाए गए
28 हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट लगाए गए
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी जिलों से लेकर पहाड़ी जनपद तक लगातार सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक को लेकर यातायात निदेशालय संसाधनों को बढ़ाने की कवायद में जुटा है. इसी क्रम में उत्तराखंड यातायात निदेशालय द्वारा पहली बार राज्य में 28 हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट की खरीदारी की गई है.

http://10.10.हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट लगाए गए50.75:6060//finalout2/uttarakhand-nle/thumbnail/28-March-2021/11189057_785_11189057_1616921698075.png
हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट लगाए गए

ये हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट राज्य के 24 मैदानी स्थानों और चार पहाड़ी जनपदों क्षेत्रों में स्थापित किए गए है. इन ट्रैफिक लाइटों का पूरा रखरखाव या यातायात निदेशालय द्वारा किया जाएगा. जबकि इससे पूर्व राज्य में ट्रैफिक लाइट को खरीदने के साथ ही उनके संचालन का कार्य अन्य विभागों द्वारा किया जाता था. ऐसे में कई तरह की शिकायतें सामने आ रही थी. जिसको देखते हुए पहली बार यातायात निदेशालय द्वारा स्थापित की गई हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइटों को खरीदकर उनको स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुंभ मेला पुलिस की सराहनीय पहल, शहर के भिक्षुओं को दिया रोजगार

इन 28 ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट में कई तरह की आधुनिक विशेषताएं हैं, जिसमें सोलर सिस्टम से चार्ज होने के साथ आपातकाल वाहनों के लिए ऑटोमेटिक सिग्नल ग्रीन हो जाता है

हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइटों की विशेषताएं

  1. यह ट्रैफिक लाइटें हाइब्रिड है जो बिजली और सोलर से संचालित होती हैं.
  2. इनमें ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल की विशेषता है.
  3. अलग-अलग यातायात प्रवाह के हिसाब से इनका समय निर्धारण किया जा सकता है.
  4. इनको मैनुअल तरीके से भी संचालित किया जा सकता है.
  5. इन हाईटेक ट्रैफिक लाइट में Hurry call का विकल्प होता है, जिसके माध्यम से जिस दिशा में आपातकालीन वाहन आ रहे हो, उनके लिए ग्रीन सिग्नल हो जाता है.
  6. रात 10 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच यह हाईटेक ट्रैफिक लाइट Automatic Blinker mode में आ जाएगा. इसके अलावा इनको समय और यातायात के हिसाब से भी इसे मोड पर निर्धारित किया जा सकता है.
  7. हाईटेक ट्रैफिक लाइटों में 24 वोल्ट का करंट होने के कारण किसी दुर्घटना में नुकसान नहीं होगा.
  8. ट्रैफिक चौराहों पर पैदल यात्रियों के लिए इसमें अलग से सिग्नल दिया गया है, जो ऑटोमेटिक सिग्नल देकर जेब्रा क्रॉस की तर्ज पर काम करेगा.

इन स्थानों में लगाई गई हाईटेक ट्रैफिक लाइट

नैनीताल का नरीमन तिराहा, हाइडिल तिराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा, नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक तिराहा, ओके होटल तिराहा, आईटीआई तिराहा ,सिंधी तिराहा, टीपी नगर तिराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा, पीपलकोटी तिराहा, लालडाट तिराहा, सेंट्रल अस्पताल तिराहा, कुसुमखेड़ा तिराहा, चेती तिराहा, उधम सिंह नगर, टाडा तिराहा, रामराज तिराहा इंदिरा चौक, गावा चौक, तीनपानी तिराहा, दरउ चौक, पुलभट्टा, अमरिया तिराहा, मुख्य बाजार चौराहा पर ये लाइटें ट्रैफिक लगाई गई है.

पहाड़ी राज्यों में इन चौराहों लगाए गए आधुनिक ट्रैफिक लाइट

नजीबाबाद चौराहा, पौड़ी गढ़वाल, लखनपुर चुंगी, तिराहा रामनगर, नैनीताल कॉर्बेट किंगडम, तिराहा रामनगर, तपोवन तिराहा, टिहरी गढ़वाल

200 सीसीटीवी से यातायात की होगी मॉनिटरिंग

यातायात निदेशालय डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि इन आधुनिक लाइटों की मदद से यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में काफी बड़ी मदद मिलेगी. भविष्य में ट्रेफिक की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन एडवांस तकनीक से लैस हाईटेक लाइट को खरीदा गया हैय डीआईजी खुराना के मुताबिक इसके अलावा पहाड़ी जनपदों में यातायात मोनिटरिंग कर ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जल्द ही 200 सीसीटीवी लगाए जाएंगे. हालांकि, इस क्रम में 80 सीसीटीवी खरीद कर पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग के महत्वपूर्ण स्थानों में लगाया जा चुका है.

देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी जिलों से लेकर पहाड़ी जनपद तक लगातार सड़कों पर बढ़ रहे ट्रैफिक को लेकर यातायात निदेशालय संसाधनों को बढ़ाने की कवायद में जुटा है. इसी क्रम में उत्तराखंड यातायात निदेशालय द्वारा पहली बार राज्य में 28 हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट की खरीदारी की गई है.

http://10.10.हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट लगाए गए50.75:6060//finalout2/uttarakhand-nle/thumbnail/28-March-2021/11189057_785_11189057_1616921698075.png
हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट लगाए गए

ये हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट राज्य के 24 मैदानी स्थानों और चार पहाड़ी जनपदों क्षेत्रों में स्थापित किए गए है. इन ट्रैफिक लाइटों का पूरा रखरखाव या यातायात निदेशालय द्वारा किया जाएगा. जबकि इससे पूर्व राज्य में ट्रैफिक लाइट को खरीदने के साथ ही उनके संचालन का कार्य अन्य विभागों द्वारा किया जाता था. ऐसे में कई तरह की शिकायतें सामने आ रही थी. जिसको देखते हुए पहली बार यातायात निदेशालय द्वारा स्थापित की गई हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइटों को खरीदकर उनको स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुंभ मेला पुलिस की सराहनीय पहल, शहर के भिक्षुओं को दिया रोजगार

इन 28 ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट में कई तरह की आधुनिक विशेषताएं हैं, जिसमें सोलर सिस्टम से चार्ज होने के साथ आपातकाल वाहनों के लिए ऑटोमेटिक सिग्नल ग्रीन हो जाता है

हाईटेक ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइटों की विशेषताएं

  1. यह ट्रैफिक लाइटें हाइब्रिड है जो बिजली और सोलर से संचालित होती हैं.
  2. इनमें ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल की विशेषता है.
  3. अलग-अलग यातायात प्रवाह के हिसाब से इनका समय निर्धारण किया जा सकता है.
  4. इनको मैनुअल तरीके से भी संचालित किया जा सकता है.
  5. इन हाईटेक ट्रैफिक लाइट में Hurry call का विकल्प होता है, जिसके माध्यम से जिस दिशा में आपातकालीन वाहन आ रहे हो, उनके लिए ग्रीन सिग्नल हो जाता है.
  6. रात 10 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच यह हाईटेक ट्रैफिक लाइट Automatic Blinker mode में आ जाएगा. इसके अलावा इनको समय और यातायात के हिसाब से भी इसे मोड पर निर्धारित किया जा सकता है.
  7. हाईटेक ट्रैफिक लाइटों में 24 वोल्ट का करंट होने के कारण किसी दुर्घटना में नुकसान नहीं होगा.
  8. ट्रैफिक चौराहों पर पैदल यात्रियों के लिए इसमें अलग से सिग्नल दिया गया है, जो ऑटोमेटिक सिग्नल देकर जेब्रा क्रॉस की तर्ज पर काम करेगा.

इन स्थानों में लगाई गई हाईटेक ट्रैफिक लाइट

नैनीताल का नरीमन तिराहा, हाइडिल तिराहा, डिग्री कॉलेज तिराहा, नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक तिराहा, ओके होटल तिराहा, आईटीआई तिराहा ,सिंधी तिराहा, टीपी नगर तिराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा, पीपलकोटी तिराहा, लालडाट तिराहा, सेंट्रल अस्पताल तिराहा, कुसुमखेड़ा तिराहा, चेती तिराहा, उधम सिंह नगर, टाडा तिराहा, रामराज तिराहा इंदिरा चौक, गावा चौक, तीनपानी तिराहा, दरउ चौक, पुलभट्टा, अमरिया तिराहा, मुख्य बाजार चौराहा पर ये लाइटें ट्रैफिक लगाई गई है.

पहाड़ी राज्यों में इन चौराहों लगाए गए आधुनिक ट्रैफिक लाइट

नजीबाबाद चौराहा, पौड़ी गढ़वाल, लखनपुर चुंगी, तिराहा रामनगर, नैनीताल कॉर्बेट किंगडम, तिराहा रामनगर, तपोवन तिराहा, टिहरी गढ़वाल

200 सीसीटीवी से यातायात की होगी मॉनिटरिंग

यातायात निदेशालय डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि इन आधुनिक लाइटों की मदद से यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में काफी बड़ी मदद मिलेगी. भविष्य में ट्रेफिक की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन एडवांस तकनीक से लैस हाईटेक लाइट को खरीदा गया हैय डीआईजी खुराना के मुताबिक इसके अलावा पहाड़ी जनपदों में यातायात मोनिटरिंग कर ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जल्द ही 200 सीसीटीवी लगाए जाएंगे. हालांकि, इस क्रम में 80 सीसीटीवी खरीद कर पौड़ी गढ़वाल और रुद्रप्रयाग के महत्वपूर्ण स्थानों में लगाया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.