ETV Bharat / state

मसूरी में मिले 27 कोरोना संक्रमित, 166 मरीज हुए स्वस्थ

author img

By

Published : May 19, 2021, 8:11 PM IST

मसूरी में आज 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है.

मसूरी में मिले 27 कोरोना संक्रमित
मसूरी में मिले 27 कोरोना संक्रमित

मसूरी: शहर में बुधवार को 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं, 127 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. मसूरी में बुधवार को 65 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 27 लोगों की जांच पर पॉजिटिव आई है. वहीं, 166 मरीज ठीक हो चुके हैं.

उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार को 65 लोगों की जांच की गई, जिसमें से रैपिड एंटीजन में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि बीते दिनों हुई आरटी-पीसीआर जांच में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. शहर में अब 12 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं. बुधवार को मसूरी में 127 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

भट्टा गांव स्थित राजकीय आयुष चिकित्सालय में चार ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था होने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय रखरखाव संयोजक राकेश रावत ने अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी और अस्पताल कर्मचारियों का धन्यवाद किया. उन्होंने अस्पताल को सैनिटाइजन, मास्क के साथ 70 परिवारों में मास्क और सैनिटाइजर बांटे.

मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने मसूरी की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं और शहर में सैनिटाइजेशन ना होने को लेकर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि मसूरी स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर शून्य है. स्वास्थ्य सेवा में उप जिला चिकित्सालय बनने के बाद भी कोई खास सुधार नहीं आया है. उन्होंने कहा कि मसूरी में उप जिला चिकित्सालय को कोविड सेंटर बना दिया गया, जिसमें 25 ऑक्सीजन बेड लगाए गए हैं, लेकिन अफसोस अस्पताल में मरीजों के लिए कोई खास सुविधा उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले ब्लैक फंगस के 42 मरीज, अब तक 2 मरीजों की मौत

मसूरी में कांग्रेस के नगर पालिका सभासद सभासदों ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में बहुत अंतर, कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल होने के बाद भाजपा के मंत्री आंसू बहा रहे हैं. सभासद प्रताप पावर और दर्शन रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता नगर पालिका सभासदों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना काल में सभासदोे द्वारा कोई जनहित के काम नहीं किए जा रहे हैं. ना ही शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. यह आरोप निराधार है.

मसूरी: शहर में बुधवार को 27 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं, 127 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. मसूरी में बुधवार को 65 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें से 27 लोगों की जांच पर पॉजिटिव आई है. वहीं, 166 मरीज ठीक हो चुके हैं.

उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बुधवार को 65 लोगों की जांच की गई, जिसमें से रैपिड एंटीजन में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जबकि बीते दिनों हुई आरटी-पीसीआर जांच में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. शहर में अब 12 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं. बुधवार को मसूरी में 127 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

भट्टा गांव स्थित राजकीय आयुष चिकित्सालय में चार ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था होने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय रखरखाव संयोजक राकेश रावत ने अस्पताल का निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी और अस्पताल कर्मचारियों का धन्यवाद किया. उन्होंने अस्पताल को सैनिटाइजन, मास्क के साथ 70 परिवारों में मास्क और सैनिटाइजर बांटे.

मसूरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने मसूरी की बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं और शहर में सैनिटाइजेशन ना होने को लेकर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि मसूरी स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर शून्य है. स्वास्थ्य सेवा में उप जिला चिकित्सालय बनने के बाद भी कोई खास सुधार नहीं आया है. उन्होंने कहा कि मसूरी में उप जिला चिकित्सालय को कोविड सेंटर बना दिया गया, जिसमें 25 ऑक्सीजन बेड लगाए गए हैं, लेकिन अफसोस अस्पताल में मरीजों के लिए कोई खास सुविधा उपलब्ध नहीं है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले ब्लैक फंगस के 42 मरीज, अब तक 2 मरीजों की मौत

मसूरी में कांग्रेस के नगर पालिका सभासद सभासदों ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में बहुत अंतर, कोरोना संक्रमण से निपटने में फेल होने के बाद भाजपा के मंत्री आंसू बहा रहे हैं. सभासद प्रताप पावर और दर्शन रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता नगर पालिका सभासदों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि कोरोना काल में सभासदोे द्वारा कोई जनहित के काम नहीं किए जा रहे हैं. ना ही शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. यह आरोप निराधार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.