देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार एक सितंबर को कोरोना के 25 नए मामले मिले हैं. वहीं 14 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. राहत की बात ये है कि बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.
प्रदेश में इस समय एक्टिव केस (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या 365 है. प्रदेश में अभीतक कुल 3,43,001 कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें से 3,29,197 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 7,387 की मौत हो चुकी है. उत्तराखंड में कोरोना सैंपल पॉजिटीविटी रेट 0.13% है. वहीं रिकवरी दर 95.98% है.
पढ़ें- डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक के बाद स्वास्थ्य महकमा मुस्तैद, स्क्रीनिंग व सैंपलिंग तेज
आज का आंकड़ा: प्रदेश में सबसे ज्यादा देहरादून जिले में सात, हरिद्वार और पिथौरागढ़ में पांच-पांच, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में तीन-तीन और रुद्रप्रयाग में दो नए मरीज मिले हैं.
वैक्सीनेशन: बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कुल 84,365 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वाले 14,50,287 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ वालों में 3,63,541 लोगों को फुल वैक्सीनेशन हो चुका है.