देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से उत्तराखंड चारधाम यात्रा को प्रदेशवासियों के लिए खोल दिया था. जिसके बाद 25 जुलाई से अन्य राज्यों के लिए भी यात्रा शुरू कर दी गई थी. हालांकि, 1 जुलाई से ही चारों धामों में आवाजाही शुरू हो गयी थी. आज यात्रा के 66वें दिन कुल 445 श्रद्धालुओं को चारधाम के पास जारी किए गए. जिसमें बदरीनाथ धाम के लिए 126, केदारनाथ धाम के लिए 249, गंगोत्री धाम के लिए 36 और यमुनोत्री धाम के लिए 34 श्रद्धालुओं को ई-पास दिये गए.
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रविनाथन ने बताया कि बदरीनाथ धाम और केदारनाथ धाम मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजेशन, मास्क की व्यवस्थाएं कर दी गयी हैं. इसके साथ ही मंदिरों में मूर्तियों को छूना, प्रसाद वितरण पर रोक लगाई गई है. यही नहीं वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए घंटियों को कपड़े से ढका गया है.
देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं की हैं. बदरीनाथ धाम और केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गुप्तकाशी एवं सोनप्रयाग में यात्री विश्राम गृहों को यात्रियों के आवासीय प्रयोजन के लिए खोला जा चुका है.
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड द्वारा एक जुलाई से 5 सितंबर की शाम पांच बजे तक कुल 38,668 ई-पास जारी किये जा चुके हैं. ई-पास तीर्थ यात्रियों द्वारा दी गयी तिथियों हेतु जारी किये गये हैं. ताकि यात्रियों द्वारा लिए गए समय के अनुसार वो धाम के दर्शन कर सके. वहीं, देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधामों में अभी तक 22,736 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं.
चारधाम पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या
- बदरीनाथ धाम - 11587
- केदारनाथ धाम - 6697
- गंगोत्री धाम - 3899
- यमुनोत्री धाम - 533