देहरादून: उत्तराखंड में क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में क्वारंटाइन उल्लंघन पर 212 केस दर्ज किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक दूसरे को संक्रमित करने वाले शख्स के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के कारण सरकार की चिंता बढ़ी हुई है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धिम अग्रवाल के मुताबिक क्वारंटाइन का उल्लंघन कर दूसरों की जान खतरे में डालने वाले शख्स के खिलाफ 307 का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार तैयार करवा रही 4 लाख आयुष किट, ऋषिकुल आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला को दिया ऑर्डर
सीईओ यूएसडीएमए रिद्धिम अग्रवाल के मुताबिक वापस लौटे लोगों को सख्ती से क्वारंटाइन का पालन करना होगा. पूरे प्रदेश में नियमों का उल्लंघन करने पर 212 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस दौरान कोई शख्स क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है.