ETV Bharat / state

21 महिलाओं को दिया गया तीलू रौतेली पुरस्कार, बढ़ाई गई सम्मान राशि - 21 women received Tilu Rauteli Award

आज वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती मनाई गई. इस मौके पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से 21 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार से नवाजा गया.

21-women-were-awarded-the-teelu-rauteli-award-in-uttarakhand
21 महिलाओं को दिया गया राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरुस्कार
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:04 PM IST

देहरादून: वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती के मौके पर सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. जिसमें उन्होंने प्रदेश की 21 महिलाओं व किशोरियों को राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली और 22 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया. वहीं मुख्यमंत्री ने अगले साल से राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार के रूप में 21 हजार की जगह 31 हजार रुपये देने की घोषणा की. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 11 हजार की जगह 21 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में देने की बात कही.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा उत्तराखंड देव भूमि के साथ ही वीर भूमि भी है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को सैन्य धाम बताया है. उन्होंने कहा वीरांगना तीलू रौतेली जैसी बलिदानी सदैव ही हमारे प्रेरणाश्रोत रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका रही है. महिलाओं को घर और बाहर की दोहरी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है. महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन के लिये केन्द्र और राज्य सरकार लगातार योजनाएं चला रही हैं.

21 महिलाओं को दिया गया तीलू रौतेली पुरस्कार

पढ़ें-प्रीति ने परिश्रम और हौंसले से हासिल किया मुकाम, मशरूम उत्पादन के लिए मिला तीलू रौतेली पुरस्कार

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि 21 हजार से बढ़ाकर 31 हजार तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि 11 हजार से बढ़ाकर 21 हजार करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा समाज के समग्र विकास में स्त्री और पुरूष की समान भागीदारी है. समाज के महत्वपूर्ण अंग होने के नाते स्वस्थ समाज के निर्माण में भी इनकी समान भूमिका है.

पढ़ें- हल्द्वानी: 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम खंडहर में तब्दील

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिये महिला किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि, खेती की बेहतरी के लिये पहले महिलाओं को 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा था. इस क्षेत्र में उनके बेहतर कार्य को देखते हुए अब 3 लाख की धनराशि उन्हें बिना ब्याज के उपलब्ध करायी जायेगी.

पढ़ें- वाहनों की रफ्तार रोकेगा इंटरसेप्टर, तेज गाड़ियां चलाने वालों पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनाथ व निराश्रित बच्चों को अनाथालयों में रखे जाने की व्यवस्था है. जहां बेटियां ज्यादा रहती हैं. इनके लिये राज्य सरकार द्वारा देश में अपनी तरह की पहल कर इनके लिये सरकारी सेवाओं में 5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में जिनके लिये आरक्षण की आवश्यकता है उन्हें मिलना चाहिए.

पढ़ें- कोरोना वारियर्स की मृत्यु पर मिलेगी 10 लाख की राहत राशि, नियम तोड़ने पर अब ज्यादा जुर्माना

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक उन्नति बिष्ट, मास्क तैयार करने, प्रशिक्षण देने तथा खाद्यान्न वितरण में सहयोगी रही संगीता थपलियाल, स्वयं सहायता समूहों के गठन, टेक होम राशन वितरण, कुपोषित बच्चों को ऊर्जा पुष्टाहार तैयार करने में सहयोगी रही गीता मौर्य को तीलू रौतेली राज्य स्त्री शक्ति तथा विभागीय कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन, कम्युनिटी सर्विलांस आदि कार्यों के लिये आंगबाड़ी कार्यकत्री सुधा, कुमारी सीमा तथा कु. फातिमा को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही अन्य लोगों को जनपद के अनुसार उनके जिले में यह पुरस्कार दिया गया है.

देहरादून: वीरांगना तीलू रौतेली की जयंती के मौके पर सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. जिसमें उन्होंने प्रदेश की 21 महिलाओं व किशोरियों को राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली और 22 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया. वहीं मुख्यमंत्री ने अगले साल से राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार के रूप में 21 हजार की जगह 31 हजार रुपये देने की घोषणा की. साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 11 हजार की जगह 21 हजार रूपये पुरस्कार के रूप में देने की बात कही.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा उत्तराखंड देव भूमि के साथ ही वीर भूमि भी है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को सैन्य धाम बताया है. उन्होंने कहा वीरांगना तीलू रौतेली जैसी बलिदानी सदैव ही हमारे प्रेरणाश्रोत रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका रही है. महिलाओं को घर और बाहर की दोहरी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है. महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन के लिये केन्द्र और राज्य सरकार लगातार योजनाएं चला रही हैं.

21 महिलाओं को दिया गया तीलू रौतेली पुरस्कार

पढ़ें-प्रीति ने परिश्रम और हौंसले से हासिल किया मुकाम, मशरूम उत्पादन के लिए मिला तीलू रौतेली पुरस्कार

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार की धनराशि 21 हजार से बढ़ाकर 31 हजार तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार की धनराशि 11 हजार से बढ़ाकर 21 हजार करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा समाज के समग्र विकास में स्त्री और पुरूष की समान भागीदारी है. समाज के महत्वपूर्ण अंग होने के नाते स्वस्थ समाज के निर्माण में भी इनकी समान भूमिका है.

पढ़ें- हल्द्वानी: 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम खंडहर में तब्दील

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिये महिला किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख तक बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि, खेती की बेहतरी के लिये पहले महिलाओं को 2 प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा था. इस क्षेत्र में उनके बेहतर कार्य को देखते हुए अब 3 लाख की धनराशि उन्हें बिना ब्याज के उपलब्ध करायी जायेगी.

पढ़ें- वाहनों की रफ्तार रोकेगा इंटरसेप्टर, तेज गाड़ियां चलाने वालों पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनाथ व निराश्रित बच्चों को अनाथालयों में रखे जाने की व्यवस्था है. जहां बेटियां ज्यादा रहती हैं. इनके लिये राज्य सरकार द्वारा देश में अपनी तरह की पहल कर इनके लिये सरकारी सेवाओं में 5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तव में जिनके लिये आरक्षण की आवश्यकता है उन्हें मिलना चाहिए.

पढ़ें- कोरोना वारियर्स की मृत्यु पर मिलेगी 10 लाख की राहत राशि, नियम तोड़ने पर अब ज्यादा जुर्माना

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बैडमिंटन खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक उन्नति बिष्ट, मास्क तैयार करने, प्रशिक्षण देने तथा खाद्यान्न वितरण में सहयोगी रही संगीता थपलियाल, स्वयं सहायता समूहों के गठन, टेक होम राशन वितरण, कुपोषित बच्चों को ऊर्जा पुष्टाहार तैयार करने में सहयोगी रही गीता मौर्य को तीलू रौतेली राज्य स्त्री शक्ति तथा विभागीय कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन, कम्युनिटी सर्विलांस आदि कार्यों के लिये आंगबाड़ी कार्यकत्री सुधा, कुमारी सीमा तथा कु. फातिमा को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही अन्य लोगों को जनपद के अनुसार उनके जिले में यह पुरस्कार दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.