देहरादून: साल 2021 की जनगणना इस बार स्मार्ट तरीके से की जायेगी. जिसके लिए नगर निगम ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में जनगणना लिए पहली बार स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया जायेगा. वहीं, इसके लिए भारत सरकार ने सीएमएमएस पोर्टल तैयार किया है. जिसमें जनगणना का डाटा निरंतर अपडेट होता रहेगा. जिसका ऑनलाइन निरीक्षण किया जा सकेगा.
जनगणना 2021 को लेकर उपनगर आयुक्त ने बताया कि जहां पहले जनगणना के लिये पेपर सीट का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब डिजिटल सुविधा से ये काम आसानी से किया जा सकता है. इसके साथ ही उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा कहा कि इससे पहले जनगणना 2010-11 में हुई थी, और अब 2021 जनगणना की तैयारी की जा रही है. अभी प्रथम चरण में 29 मास्टर ट्रेनर नियुक्ति किये जा रहे है जिनको ट्रेंड किया जाएगा, फिर उनके माध्यम से सर्वेयर को ट्रेनिंग दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: हाईटेक होगा हरिद्वार महाकुंभ 2021, श्रद्धालु मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
वहीं, अभी नगर निगम को 5 जोनों में बांटा गया है और नगर आयुक्त द्वारा जोनल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. नगर निगम को नगर की जनगणना करने का दायित्व सौंपा गया है. साथ ही नगर निगम के 100 वार्डों के लिए 3 ब्लॉक तैयार किये जायेंगे और 300 प्रगणक की नियुक्ति की जाएगी.