ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सक्रिय हैं 31 आपराधिक गैंग, 19 हजार सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी - देहरादून न्यूज

अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने पूरे प्रदेश में 19 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. अब अपराधी वारदात करने से पहले सौ बार सोचेगा.

Uttarakhand Crime newsUttarakhand Crime news
Uttarakhand Crime news
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 6:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और उन पर नियंत्रण लगाने के लिए पिछले 3 महीने से चलाए गए अभियान के दौरान प्रदेश भर में 31 रजिस्टर्ड अपराधी गैंग की सक्रियता नजर आई है. इन सभी गैंग के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब आधुनिक तकनीकों से उनकी हर गतिविधि पर निगरानी करने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही प्रदेशभर में वांटेड अपराधियों, इनामी बदमाशों व संगठित अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर 3416 नए सीसीटीवी कैमरों की ग्रेडिंग को भी पूरा किया गया है.

राज्य में 9 नए अपराधिक गैंग सामने आये
राज्य भर में चलाये गए इस विशेष अभियान की शुरुआत में ही प्रदेशभर में संगठित अपराध करने वाले कुल 43 गैंग की निगरानी की जा रही थी. हालांकि, अभियान के दौरान समीक्षा करने पर इनमें से 21 गैंग शांत व निष्क्रिय पाए जाने के चलते उनको खारिज किया गया है, जबकि अभियान के दौरान प्रदेश में 9 नए अपराधिक गैंग सामने आने के बाद उनकी निगरानी शुरू हो गई है. ऐसे में वर्तमान समय में उत्तराखंड में कुल 31 पेशेवर आपराधिक गैंग पुलिस की निगरानी में हैं.

उत्तराखंड 19 हजार सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों पर नजर.

79 मोस्ट वांटेड अपराधियों पर बढ़ाई गई इनामी राशि
1 नवंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक प्रदेशभर में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 95 मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस धरपकड़ में देहरादून में 10, हरिद्वार में 36, नैनीताल में 10 और उधम सिंह नगर में 34 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, जघन्य अपराधों से संबंधित 79 वांटेड कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ तेज करने के लिए रेंज और मुख्यालय स्तर से इनाम की राशि भी बढ़ाई गई है.

हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर से 1035 अपराधी गिरफ्तार, 36 पर कुर्की की कार्रवाई

राज्य में अलग-अलग तरह के अन्य अपराधों में वांटेड चल रहे कुल 1035 अपराधियों को इस अभियान में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए इन अपराधियों में से 107 बदमाशों पर पहले से इनाम घोषित था. गिरफ्तार किए गए ज्यादातर अपराधी देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर से वांछित चल रहे थे. इसके अलावा 36 अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की गई है.

495 संगठित अपराधियों की अभियान में हुई पहचान

वहीं, 3 माह तक चले प्रदेश भर में विशेष अभियान के दौरान राज्य में संगठित अपराध करने वाले 495 अपराधियों को चिन्हित किया गया, जिसमें से 168 संपत्ति संबंधी, 47 शराब माफिया और 20 मादक पदार्थ तस्करी करने वालों सहित कुल 235 इस तरह के संबंधित अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है.

अब 19 हजार सीसीटीवी कैमरे से होगी अपराधिक घटनाओं पर नजर

उत्तराखंड राज्य में हाईटेक तकनीक से घटनाओं पर नजर रखने के लिए राज्य भर के सभी 13 जिलों के प्रत्येक थाना क्षेत्र को शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. 3 महीनों के अभियान में 3416 सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए. ताकि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके और घटनाओं को वर्कआउट करने में पुलिस को मदद मिल सके. ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों पर 19 हजार सीसीटीवी कैमरों से घटनाओं की निगरानी की जा रही है.

पढ़ें- केएलएफ सदस्य की गिरफ्तारी के बाद सामने आए चौंकाने वाले तथ्य, पुलिस सत्यापन पर भी उठे सवाल

इन जिलों में लगे नए सीसीटीवी कैमरे

क्र.सं जिले का नाम CCTV कैमरों की संख्या क्र.सं जिले का नाम CCTV कैमरों की संख्या
1. उत्तरकाशी 40 7. हरिद्वार 644
2. टिहरी गढ़वाल 127 8. अल्मोड़ा 83
3. चमोली 174 9. चंपावत 35
4. रुद्रप्रयाग 82 10. पिथौरागढ़ 238
5. पौड़ी गढ़वाल 65 11. नैनीताल 319
6. देहरादून 276 12. उधम सिंह नगर 1333 कुल (3416 )

आगामी भविष्य में उत्तराखंड में कानून व्यवस्था कई गुना बेहतर नजर आएगी: DG, LO

उत्तराखंड में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही घटनाओं के खुलासे के लिए भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का मानना है कि पिछले 3 महीनों में चलाये गए इस विशेष अभियान का असर आगामी भविष्य में अपराध नियंत्रण के रूप में सामने आएगा. उनके मुताबिक उत्तराखंड राज्य में पुलिस ऐसी प्रभावी कानून व्यवस्था बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचें.

देहरादून: उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और उन पर नियंत्रण लगाने के लिए पिछले 3 महीने से चलाए गए अभियान के दौरान प्रदेश भर में 31 रजिस्टर्ड अपराधी गैंग की सक्रियता नजर आई है. इन सभी गैंग के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब आधुनिक तकनीकों से उनकी हर गतिविधि पर निगरानी करने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही प्रदेशभर में वांटेड अपराधियों, इनामी बदमाशों व संगठित अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर 3416 नए सीसीटीवी कैमरों की ग्रेडिंग को भी पूरा किया गया है.

राज्य में 9 नए अपराधिक गैंग सामने आये
राज्य भर में चलाये गए इस विशेष अभियान की शुरुआत में ही प्रदेशभर में संगठित अपराध करने वाले कुल 43 गैंग की निगरानी की जा रही थी. हालांकि, अभियान के दौरान समीक्षा करने पर इनमें से 21 गैंग शांत व निष्क्रिय पाए जाने के चलते उनको खारिज किया गया है, जबकि अभियान के दौरान प्रदेश में 9 नए अपराधिक गैंग सामने आने के बाद उनकी निगरानी शुरू हो गई है. ऐसे में वर्तमान समय में उत्तराखंड में कुल 31 पेशेवर आपराधिक गैंग पुलिस की निगरानी में हैं.

उत्तराखंड 19 हजार सीसीटीवी कैमरों से अपराधियों पर नजर.

79 मोस्ट वांटेड अपराधियों पर बढ़ाई गई इनामी राशि
1 नवंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक प्रदेशभर में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 95 मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस धरपकड़ में देहरादून में 10, हरिद्वार में 36, नैनीताल में 10 और उधम सिंह नगर में 34 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, जघन्य अपराधों से संबंधित 79 वांटेड कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ तेज करने के लिए रेंज और मुख्यालय स्तर से इनाम की राशि भी बढ़ाई गई है.

हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर से 1035 अपराधी गिरफ्तार, 36 पर कुर्की की कार्रवाई

राज्य में अलग-अलग तरह के अन्य अपराधों में वांटेड चल रहे कुल 1035 अपराधियों को इस अभियान में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए इन अपराधियों में से 107 बदमाशों पर पहले से इनाम घोषित था. गिरफ्तार किए गए ज्यादातर अपराधी देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर से वांछित चल रहे थे. इसके अलावा 36 अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की गई है.

495 संगठित अपराधियों की अभियान में हुई पहचान

वहीं, 3 माह तक चले प्रदेश भर में विशेष अभियान के दौरान राज्य में संगठित अपराध करने वाले 495 अपराधियों को चिन्हित किया गया, जिसमें से 168 संपत्ति संबंधी, 47 शराब माफिया और 20 मादक पदार्थ तस्करी करने वालों सहित कुल 235 इस तरह के संबंधित अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है.

अब 19 हजार सीसीटीवी कैमरे से होगी अपराधिक घटनाओं पर नजर

उत्तराखंड राज्य में हाईटेक तकनीक से घटनाओं पर नजर रखने के लिए राज्य भर के सभी 13 जिलों के प्रत्येक थाना क्षेत्र को शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. 3 महीनों के अभियान में 3416 सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए. ताकि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके और घटनाओं को वर्कआउट करने में पुलिस को मदद मिल सके. ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों पर 19 हजार सीसीटीवी कैमरों से घटनाओं की निगरानी की जा रही है.

पढ़ें- केएलएफ सदस्य की गिरफ्तारी के बाद सामने आए चौंकाने वाले तथ्य, पुलिस सत्यापन पर भी उठे सवाल

इन जिलों में लगे नए सीसीटीवी कैमरे

क्र.सं जिले का नाम CCTV कैमरों की संख्या क्र.सं जिले का नाम CCTV कैमरों की संख्या
1. उत्तरकाशी 40 7. हरिद्वार 644
2. टिहरी गढ़वाल 127 8. अल्मोड़ा 83
3. चमोली 174 9. चंपावत 35
4. रुद्रप्रयाग 82 10. पिथौरागढ़ 238
5. पौड़ी गढ़वाल 65 11. नैनीताल 319
6. देहरादून 276 12. उधम सिंह नगर 1333 कुल (3416 )

आगामी भविष्य में उत्तराखंड में कानून व्यवस्था कई गुना बेहतर नजर आएगी: DG, LO

उत्तराखंड में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही घटनाओं के खुलासे के लिए भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का मानना है कि पिछले 3 महीनों में चलाये गए इस विशेष अभियान का असर आगामी भविष्य में अपराध नियंत्रण के रूप में सामने आएगा. उनके मुताबिक उत्तराखंड राज्य में पुलिस ऐसी प्रभावी कानून व्यवस्था बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचें.

Intro:pls नोट-Ready to pkg

summary-उत्तराखंड में सक्रिय हैं रजिस्टर्ड 31 आपराधिक गैंग, 3 महीने के अभियान के दरमियान पुलिस ने निकाली रजिस्टर्ड गैंगों कुंडली, अभियान के दौरान प्रदेश भर में 3416 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।


1 नवंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक चलाए गया था अभियान

उत्तराखंड राज्य में अपराध व पेशेवर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के साथ ही उन पर नियंत्रण करने के चलते पिछले 3 महीने से चलाए गए अभियान के दरमियान प्रदेश भर में 31 रजिस्टर्ड अपराधी गैंगो की सक्रियता नजर आई है। इन सभी गैंगों के खिलाफ अंकुश लगाने के चलते पुलिस अब पहले से अतिरिक्त आधुनिक तकनीकों से पैनी नजर बनाकर उनकी हर गतिविधि पर निगरानी करने का प्रयास कर रही हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर में वांटेड अपराधियों, इनामी बदमाशों व संगठित अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों में 3416 नए सीसीटीवी कैमरो की ग्रेडिंग को भी पूरा किया गया है।

राज्य में 9 नए अपराधिक गैंग निगरानी में रजिस्टर्ड

इससे पहले राज्य भर में चलाए गए तीन महा के इस विशेष अभियान के प्रारंभ में प्रदेशभर में संगठित अपराध करने वाले कुल 43 गैंगो की निगरानी की जा रही थी। हालांकि अभियान के दौरान समीक्षा करने पर इनमें से 21 गैंग शांत व निष्क्रिय पाए जाने के चलते उनको खारिज किया गया हैं। जबकि अभियान के दौरान प्रदेश में 9 नए अपराधिक गैंग रजिस्टर्ड कर उनकी निगरानी शुरू हो गई है। ऐसे में वर्तमान समय में उत्तराखंड में कुल 31 पेशेवर आपराधिक गैंग मौजूदा समय में पुलिस की निगरानी के अधीन है।


Body:79 मोस्ट वांटेड अपराधियों पर बढ़ाई गई इनामी राशि

1 नवंबर 2019 से 31 नवंबर 2020 तक प्रदेशभर में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 95 मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस धरपकड़ में मुख्यतः जनपद देहरादून में 10 हरिद्वार में 36,नैनीताल में 10 और उधमसिंह नगर में 34 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। वही जघन्य अपराधों से संबंधित 79 वांटेड कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ तेज़ करने के लिए रेंज और मुख्यालय स्तर से ईनाम की राशि भी बढ़ाई गई है।

हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर से 1035 अपराधी गिरफ्तार,36 पर कुर्की की कार्रवाई

वही इसके अलावा अलग-अलग तरह के अन्य अपराधों में वांटेड चल रहे कुल 1035 अपराधियों को इस अभियान में गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गए इन अपराधियों में से 107 बदमाशों पर पहले से इनाम घोषित था. गिरफ्तार किए गए ज्यादातर अपराधी देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर से वांछित चल रहे थे। इसके अलावा जबकि 36 अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी कर गई।

495 संगठित अपराधियों की अभियान में हुई पहचान

वही 3 माह तक चले प्रदेश भर में विशेष अभियान के दरमियान राज्य में संगठित अपराध करने वाले 495 अपराधियों को चिन्हित किया गया जिसमें से 168 संपत्ति संबंधी, 47 शराब माफ़िया और 20 मादक पदार्थ तस्करी करने वालों सहित कुल 235 इस तरह के संबंधित अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उन पर शिकंजा कसने की कार्रवाई प्रचलित है।

उत्तराखंड में अब 19 हजार सीसीटीवी कैमरे से होगी अपराधिक घटनाओं पर नजर

उत्तराखंड राज्य में हाईटेक तकनीक से घटनाओं को अनावरण करने के दृष्टिगत राज्य भर के सभी 13 जिलों के प्रत्येक थाने क्षेत्र को शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के चलते 3 महीनों के अभियान में 3416 ने सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग स्थानों में लगाए गए। ताकि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके और घटनाओं को वर्कआउट करने में सीसीटीवी से पुलिस को मदद मिल सके। ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों में 19 हजार सीसीटीवी कैमरा से अब घटनाओं की निगरानी की जा रही है।

3 महीने के अभियान में इन जिलों में लगे नए सीसीटीवी कैमरों की ग्रिडिंग

उत्तरकाशी 40,टिहरी गढ़वाल, 127,चमोली 174, रुद्रप्रयाग 82, पौड़ी गढ़वाल 65,देहरादून 276, हरिद्वार 644, अल्मोड़ा 83, चंपावत 35 ,पिथौरागढ़ 238, नैनीताल 319, उधम सिंह नगर 1333 कुल -3416 नए सीसीटीवी कैमरा ग्रिडिंग


Conclusion:आगामी भविष्य में उत्तराखंड में कानून व्यवस्था कई गुना बेहतर नजर आएंगी: DG, LO

उत्तराखंड में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही घटनाओं के अनावरण के लिए भारी संख्या में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे जैसे अन्य मामलों के संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का मानना है कि, पिछले 3 महीनों में चलाई गई इस विशेष अभियान का असर आगामी भविष्य में अपराध नियंत्रण के रूप में सामने आएगा। DG अशोक कुमार के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में पुलिस ऐसी प्रभावी कानून व्यवस्था बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोच सके ।

बाइट -अशोक कुमार ,महानिदेशक ,अपराध व कानून व्यवस्था उत्तराखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.