देहरादून: उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और उन पर नियंत्रण लगाने के लिए पिछले 3 महीने से चलाए गए अभियान के दौरान प्रदेश भर में 31 रजिस्टर्ड अपराधी गैंग की सक्रियता नजर आई है. इन सभी गैंग के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब आधुनिक तकनीकों से उनकी हर गतिविधि पर निगरानी करने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही प्रदेशभर में वांटेड अपराधियों, इनामी बदमाशों व संगठित अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर 3416 नए सीसीटीवी कैमरों की ग्रेडिंग को भी पूरा किया गया है.
राज्य में 9 नए अपराधिक गैंग सामने आये
राज्य भर में चलाये गए इस विशेष अभियान की शुरुआत में ही प्रदेशभर में संगठित अपराध करने वाले कुल 43 गैंग की निगरानी की जा रही थी. हालांकि, अभियान के दौरान समीक्षा करने पर इनमें से 21 गैंग शांत व निष्क्रिय पाए जाने के चलते उनको खारिज किया गया है, जबकि अभियान के दौरान प्रदेश में 9 नए अपराधिक गैंग सामने आने के बाद उनकी निगरानी शुरू हो गई है. ऐसे में वर्तमान समय में उत्तराखंड में कुल 31 पेशेवर आपराधिक गैंग पुलिस की निगरानी में हैं.
79 मोस्ट वांटेड अपराधियों पर बढ़ाई गई इनामी राशि
1 नवंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक प्रदेशभर में चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 95 मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इस धरपकड़ में देहरादून में 10, हरिद्वार में 36, नैनीताल में 10 और उधम सिंह नगर में 34 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, जघन्य अपराधों से संबंधित 79 वांटेड कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ तेज करने के लिए रेंज और मुख्यालय स्तर से इनाम की राशि भी बढ़ाई गई है.
हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर से 1035 अपराधी गिरफ्तार, 36 पर कुर्की की कार्रवाई
राज्य में अलग-अलग तरह के अन्य अपराधों में वांटेड चल रहे कुल 1035 अपराधियों को इस अभियान में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए इन अपराधियों में से 107 बदमाशों पर पहले से इनाम घोषित था. गिरफ्तार किए गए ज्यादातर अपराधी देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर से वांछित चल रहे थे. इसके अलावा 36 अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की गई है.
495 संगठित अपराधियों की अभियान में हुई पहचान
वहीं, 3 माह तक चले प्रदेश भर में विशेष अभियान के दौरान राज्य में संगठित अपराध करने वाले 495 अपराधियों को चिन्हित किया गया, जिसमें से 168 संपत्ति संबंधी, 47 शराब माफिया और 20 मादक पदार्थ तस्करी करने वालों सहित कुल 235 इस तरह के संबंधित अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है.
अब 19 हजार सीसीटीवी कैमरे से होगी अपराधिक घटनाओं पर नजर
उत्तराखंड राज्य में हाईटेक तकनीक से घटनाओं पर नजर रखने के लिए राज्य भर के सभी 13 जिलों के प्रत्येक थाना क्षेत्र को शत प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. 3 महीनों के अभियान में 3416 सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए. ताकि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सके और घटनाओं को वर्कआउट करने में पुलिस को मदद मिल सके. ऐसे में अब उत्तराखंड राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों पर 19 हजार सीसीटीवी कैमरों से घटनाओं की निगरानी की जा रही है.
पढ़ें- केएलएफ सदस्य की गिरफ्तारी के बाद सामने आए चौंकाने वाले तथ्य, पुलिस सत्यापन पर भी उठे सवाल
इन जिलों में लगे नए सीसीटीवी कैमरे
क्र.सं | जिले का नाम | CCTV कैमरों की संख्या | क्र.सं | जिले का नाम | CCTV कैमरों की संख्या |
1. | उत्तरकाशी | 40 | 7. | हरिद्वार | 644 |
2. | टिहरी गढ़वाल | 127 | 8. | अल्मोड़ा | 83 |
3. | चमोली | 174 | 9. | चंपावत | 35 |
4. | रुद्रप्रयाग | 82 | 10. | पिथौरागढ़ | 238 |
5. | पौड़ी गढ़वाल | 65 | 11. | नैनीताल | 319 |
6. | देहरादून | 276 | 12. | उधम सिंह नगर | 1333 कुल (3416 ) |
आगामी भविष्य में उत्तराखंड में कानून व्यवस्था कई गुना बेहतर नजर आएगी: DG, LO
उत्तराखंड में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही घटनाओं के खुलासे के लिए भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इस पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का मानना है कि पिछले 3 महीनों में चलाये गए इस विशेष अभियान का असर आगामी भविष्य में अपराध नियंत्रण के रूप में सामने आएगा. उनके मुताबिक उत्तराखंड राज्य में पुलिस ऐसी प्रभावी कानून व्यवस्था बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचें.