देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर शाम तबादला सूची जारी की है. इसमें स्वास्थ्य विभाग के 20 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें से कई लंबे समय से जिला मुख्यालयों पर जमे हुए थे. इन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया है. अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इन अधिकारियों का किया गया है तबादला
- प्रदीप कुमार चंदोला को जिला चिकित्सालय पौड़ी से उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश(देहरादून) लाया गया है.
- शिव मोहन शुक्ला को जिला चिकित्सालय पौड़ी से उप जिला चिकित्सालय प्रेम नगर (देहरादून) लाया गया है.
- रणवीर सिंह को जिला चिकित्सालय पौड़ी से जिला चिकित्सालय हरिद्वार तैनाती दी गई है.
- मनोज कुमार द्विवेदी को जिला चिकित्सालय पौड़ी से रुद्रप्रयाग भेजा गया है.
- विकास घिल्डियाल को यमकेश्वर से उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है.
- श्याम किशोर सोनी को पौड़ी से जिला चिकित्सालय हरिद्वार भेजा गया है.
- अमित रौतेला को जिला चिकित्सालय पौड़ी से जिला चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है.
- महानिदेशालय में तैनात पंकज कुमार शर्मा को उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है.
- अफजल भट्ट को पौड़ी से देहरादून लाया गया है.
- पूनम सक्सेना को महिला चिकित्सालय से हरिद्वार में तैनाती दी गई है.
- प्रियंका काला को जिला चिकित्सालय पौड़ी से नैनीडांडा भेजा गया है.
- प्रतिमा रावत को पौड़ी से थलीसैंण भेजा गया है.
- निकिता मौर्य को पौड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन तैनाती दी गई है.
- अमिता कुमारी को पौड़ी से नौगांव भेजा गया है.
- गार्गी रावत बाबू को पैठानी पौड़ी भेजा गया है.
- सृष्टि भारद्वाज बाबू पौड़ी सीएमओ कार्यालय से अटैच की गई हैं.
- मीनाक्षी वर्मा घंडियाल पौड़ी से रिखणीखाल भेजी गई हैं.
- सौरभ नौटियाल घंडियाल से रिखणीखाल भेजे गए हैं.
- निशा चौहान घंडियाल से सीएमओ कार्यालय पौड़ी भेजी गई हैं.
- शिल्पा कुमारी घंडियाल से सीएमओ कार्यालय पौड़ी भेजी गई हैं.