ETV Bharat / state

ऋषिकेश में अवैध शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार - 20 पेटी अवैध शराब

ऋषिकेश में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

rishikesh latest crime news
ऋषिकेश अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 9:39 PM IST

ऋषिकेश: मुनीकीरेती थाना पुलिस और ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग चेकिंग अभियान में नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 कार और 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने देहरादून रोड स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रानीपोखरी की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख कर चालक कार मौके पर छोड़कर भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा कर चालक को घेराबंदी कर दबोच लिया. कार की तलाशी में पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब बरामद की.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि संभवत शराब चुनाव में खपाने के लिए ऋषिकेश लाई जा रही थी. शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जिसकी पहचान सुभाष कुमार निवासी डालनवाला देहरादून के रूप में की गई है.

पढ़ें- खटीमा: दो किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

वहीं, मुनीकीरेती थाना पुलिस ने तपोवन के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रोका. तलाशी लेने पर कार से पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. मुनीकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तपोवन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस को शराब पकड़ने में सफलता मिली है. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों तस्करों को भी दबोचा है. दोनों आरोपियों की पहचान चंदन सिंह, प्रहलाद सिंह निवासी रुद्रप्रयाग के रूप में की गई है.

ऋषिकेश: मुनीकीरेती थाना पुलिस और ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग चेकिंग अभियान में नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 कार और 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने देहरादून रोड स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रानीपोखरी की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख कर चालक कार मौके पर छोड़कर भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा कर चालक को घेराबंदी कर दबोच लिया. कार की तलाशी में पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब बरामद की.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि संभवत शराब चुनाव में खपाने के लिए ऋषिकेश लाई जा रही थी. शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जिसकी पहचान सुभाष कुमार निवासी डालनवाला देहरादून के रूप में की गई है.

पढ़ें- खटीमा: दो किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

वहीं, मुनीकीरेती थाना पुलिस ने तपोवन के पास चेकिंग के दौरान एक कार को रोका. तलाशी लेने पर कार से पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. मुनीकीरेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तपोवन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस को शराब पकड़ने में सफलता मिली है. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों तस्करों को भी दबोचा है. दोनों आरोपियों की पहचान चंदन सिंह, प्रहलाद सिंह निवासी रुद्रप्रयाग के रूप में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.