देहरादून: पिछले 3 दिनों के बाद शुक्रवार को प्रदेश में एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई है. जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हो गई है. नए मामले में एक मरीज हरिद्वार और दूसरा उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है. दोनों मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, अबतक प्रदेश में 45 मरीज कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें घर भेजा जा चुका है.
वही, प्रदेश में अभीतक 8,547 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजे गये है. जिसमें 8,485 लोंगों की रिपॉर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, बात अगर देश की करे तो पूरे देश में अबतक 59,662 संक्रमित पाए गए हैं और 1,981 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि देशभर में संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17 हजार 847 है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प, कुल संख्या हुई 63
फिलहाल, उत्तराखंड में 17 एक्टिव केस है. इनमें देहरादून में 7, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 2, उधम सिंह नगर में 5 मरीज हैं. वहीं, दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ गई है. हालांकि प्रदेश में अबतक 45 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.