ETV Bharat / state

उत्तराखंड: दो और ट्रेनी IFS की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 3

Corona Virus
कोरोना का कहर
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:29 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 8:16 AM IST

20:28 March 19

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. दो और ट्रेनी IFS की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव.

देहरादून: देवभूमि के लिए चिंताजनक खबर है. दो और मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों मरीज देहरादून के बताए जा रहे हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल के मुताबिक बाकी 38 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जानकारी के मुताबिक, स्पेन स्टडी टूर से लौटे इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी (IGNFA) के दो और ट्रेनी आईएफएस में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इससे पहले एक ट्रेनी में पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही उत्तराखंड में पीड़ितों की संख्या तीन पहुंच गई है.

दरअसल, 28 फरवरी को ट्रेनी आईएफएस का एक दल ट्रेनिंग टूर पर स्पेन गया हुआ था. 10 दिन के बाद अधिकारियों का दल देहरादून लौटा था. स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों के साथ दूसरे देशों से भी ट्रेनिंग टूर कर लौटे ट्रेनी आईएफएस के भी सैंपल लिए थे. शुरूआत में छह ट्रेनी आईएफएस के सैंपल हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया था. जिसमें से तीन ट्रेनी आईएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई है.

पढ़ें- कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 172 संदिग्ध सर्विलांस पर, 3 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अन्य प्रशिक्षुओं को संक्रमण न हो, इसके लिए उन्हें उनके छात्रावासों में ही कोरेंटाइन कर दिया गया है. किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. गौर हो कि एक आईएफएस अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इन दोनों अफसरों ने एकेडमी अधिकारियों से बात कर खुद की जांच कराने की पहल की थी.

20:28 March 19

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है. दो और ट्रेनी IFS की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव.

देहरादून: देवभूमि के लिए चिंताजनक खबर है. दो और मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों मरीज देहरादून के बताए जा रहे हैं. सुशीला तिवारी अस्पताल के मुताबिक बाकी 38 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जानकारी के मुताबिक, स्पेन स्टडी टूर से लौटे इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी (IGNFA) के दो और ट्रेनी आईएफएस में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इससे पहले एक ट्रेनी में पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही उत्तराखंड में पीड़ितों की संख्या तीन पहुंच गई है.

दरअसल, 28 फरवरी को ट्रेनी आईएफएस का एक दल ट्रेनिंग टूर पर स्पेन गया हुआ था. 10 दिन के बाद अधिकारियों का दल देहरादून लौटा था. स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों के साथ दूसरे देशों से भी ट्रेनिंग टूर कर लौटे ट्रेनी आईएफएस के भी सैंपल लिए थे. शुरूआत में छह ट्रेनी आईएफएस के सैंपल हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा गया था. जिसमें से तीन ट्रेनी आईएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई है.

पढ़ें- कोरोना वायरस: उत्तराखंड में 172 संदिग्ध सर्विलांस पर, 3 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अन्य प्रशिक्षुओं को संक्रमण न हो, इसके लिए उन्हें उनके छात्रावासों में ही कोरेंटाइन कर दिया गया है. किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. गौर हो कि एक आईएफएस अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर इन दोनों अफसरों ने एकेडमी अधिकारियों से बात कर खुद की जांच कराने की पहल की थी.

Last Updated : Mar 20, 2020, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.