ETV Bharat / state

खुशखबरी: 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को मिली CBSE से मान्यता - उत्तराखंड के 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों

उत्तराखंड के 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को CBSE से मान्यता मिल गई है.

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को CBSE से मिली मान्यता
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को CBSE से मिली मान्यता
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 5:51 PM IST

देहरादून: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. इसी के तहत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और शिक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की गई है. जिसमें नीति आयोग की SDG रिपोर्ट में उत्तराखंड द्वारा हासिल किए गए रैंकिंग पर चर्चा की गई.

बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और स्कूलों के अध्यापकों और प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि नीति आयोग की अगली SDG रिपोर्ट में उत्तराखंड को और बेहतर स्थान हासिल करना है. इसके लिए सभी अधिकारी और अध्यापकगण अपना सहयोग प्रदान करते हुए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुधार लाने का प्रयास करें. जिससे एसडीजी की अगली रिपोर्ट में प्रदेश शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में प्रथम स्थान में आए.

पढ़ें: शिक्षा में प्रगति से CM तीरथ खुश, शिक्षकों का बढ़ाया उत्साह

इस बैठक में अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ मुकुल सती ने बताया चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को लेकर भी चर्चा की गई है. जिसमें प्रदेश की 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता हासिल हो चुकी है. वहीं, कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए आगामी जुलाई माह तक प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि, वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से आज चयनित सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया गया. यह सभी वेबसाइट राज्य एनआईसी के सहयोग से तैयार की गई हैं.

देहरादून: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. इसी के तहत मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और शिक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की गई है. जिसमें नीति आयोग की SDG रिपोर्ट में उत्तराखंड द्वारा हासिल किए गए रैंकिंग पर चर्चा की गई.

बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और स्कूलों के अध्यापकों और प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि नीति आयोग की अगली SDG रिपोर्ट में उत्तराखंड को और बेहतर स्थान हासिल करना है. इसके लिए सभी अधिकारी और अध्यापकगण अपना सहयोग प्रदान करते हुए प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुधार लाने का प्रयास करें. जिससे एसडीजी की अगली रिपोर्ट में प्रदेश शिक्षा की गुणवत्ता के मामले में प्रथम स्थान में आए.

पढ़ें: शिक्षा में प्रगति से CM तीरथ खुश, शिक्षकों का बढ़ाया उत्साह

इस बैठक में अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डॉ मुकुल सती ने बताया चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को लेकर भी चर्चा की गई है. जिसमें प्रदेश की 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता हासिल हो चुकी है. वहीं, कोरोना के गिरते ग्राफ को देखते हुए आगामी जुलाई माह तक प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें कि, वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ओर से आज चयनित सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया गया. यह सभी वेबसाइट राज्य एनआईसी के सहयोग से तैयार की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.