ETV Bharat / state

नवरात्रि-दशहरे में वाहनों की बंपर ब्रिकी, देहरादून RTO को मिला ₹9.94 करोड़ का राजस्व - देहरादून न्यूज

नवरात्रि और दशहरा के मौके पर इस बार वाहनों की बंपर ब्रिकी हुई है. इस बार परिवहन विभाग को लगभग ₹26.61 करोड़ का राजस्व मिला है. जबकि, देहरादून आरटीओ को ₹9.94 करोड़ का राजस्व लाभ हुआ है.

vehicle registration
वाहनों की ब्रिकी
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 4:35 PM IST

देहरादूनः हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि और दशहरे के मौके पर प्रदेशभर में वाहनों की बंपर बिक्री दर्ज की गई. इस साल जहां प्रदेशभर के आरटीओ और एआरटीओ दफ्तरों में कुल 4952 निजी और कमर्शियल वाहनों के पंजीकरण के आवेदन पहुंचे हैं. जिससे परिवहन विभाग को लगभग 26 करोड़ 61 लाख रुपए के राजस्व का लाभ हुआ है.

वहीं, बात अगर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) देहरादून की करें तो नवरात्रि और दशहरा के मौके पर इस बार 1738 निजी वाहन और 66 कमर्शियल वाहन पंजीकरण के लिए पहुंचे. इस तरह देहरादून आरटीओ को 9 करोड़ 94 लाख रुपए के राजस्व का सीधा लाभ हुआ है.

नवरात्रि-दशहरे में वाहनों की बंपर ब्रिकी.

ये भी पढ़ेंः बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर के सड़कों पर दौड़ाया वाहन तो जाएंगी मुश्किल, डीलर पर भी होगी कार्रवाई

देहरादून आरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि साल 2020 की तुलना में इस बार ज्यादा वाहन पंजीकरण के लिए पहुंचे हैं. साल 2020 में नवरात्र और दशहरा के मौके पर 1730 वाहन ही पंजीकरण के लिए पहुंचे थे. वहीं इस बार 1804 वाहन पंजीकरण के लिए पहुंचे. हालांकि, साल 2019 में पंजीकरण के लिए पहुंचने वाले वाहनों की संख्या 1983 थी. जो कि इस साल के मुकाबले 10 से 20% तक ज्यादा थी.

देहरादूनः हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि और दशहरे के मौके पर प्रदेशभर में वाहनों की बंपर बिक्री दर्ज की गई. इस साल जहां प्रदेशभर के आरटीओ और एआरटीओ दफ्तरों में कुल 4952 निजी और कमर्शियल वाहनों के पंजीकरण के आवेदन पहुंचे हैं. जिससे परिवहन विभाग को लगभग 26 करोड़ 61 लाख रुपए के राजस्व का लाभ हुआ है.

वहीं, बात अगर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) देहरादून की करें तो नवरात्रि और दशहरा के मौके पर इस बार 1738 निजी वाहन और 66 कमर्शियल वाहन पंजीकरण के लिए पहुंचे. इस तरह देहरादून आरटीओ को 9 करोड़ 94 लाख रुपए के राजस्व का सीधा लाभ हुआ है.

नवरात्रि-दशहरे में वाहनों की बंपर ब्रिकी.

ये भी पढ़ेंः बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर के सड़कों पर दौड़ाया वाहन तो जाएंगी मुश्किल, डीलर पर भी होगी कार्रवाई

देहरादून आरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि साल 2020 की तुलना में इस बार ज्यादा वाहन पंजीकरण के लिए पहुंचे हैं. साल 2020 में नवरात्र और दशहरा के मौके पर 1730 वाहन ही पंजीकरण के लिए पहुंचे थे. वहीं इस बार 1804 वाहन पंजीकरण के लिए पहुंचे. हालांकि, साल 2019 में पंजीकरण के लिए पहुंचने वाले वाहनों की संख्या 1983 थी. जो कि इस साल के मुकाबले 10 से 20% तक ज्यादा थी.

Last Updated : Oct 16, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.