देहरादून/ऋषिकेश: देहरादून की डालनवाला कोतवाली पुलिस ने शातिर टायर चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है. शातिर आरोपी पहले भी दिल्ली में टायर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
पुलिस ने बताया कि बीती दो फरवरी की रात को डालनवाली कोतवाली और नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से दो कारों के 8 टायर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए थे. चारों का पता लगाने के लिए एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस की दो टीमें गठित की गई. दोनों टीमों ने चोरों की तलाश में दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली की एक आरोपी दिल्ली की तरफ जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर को सूचना पर दिल्ली से आरोपी कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी के आठ टायर और वारदात में प्रयुक्त होने वाली कार मिली है.
ऋषिकेश: जमीन के नाम 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी
ऋषिकेश में दो लोगों के साथ जमीन के नाम पर 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है. दोनों ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी है. अमित ग्राम गुमानीवाला निवासी प्रवीण कुमार और पूजा का आरोप है कि पुरुषोत्तम थपलियाल ने उनसे करीब 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. पुरुषोत्तम ने एक ही जमीन को पहले प्रवीण कुमार को लगभग आठ लाख रुपए और उसके बाद पूजा को तकरीबन 10 लाख रुपए में बेच दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.