विकासनगर: देहरादून जिले के कालसी और चकराता ब्लॉक में 18 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों की तैनाती की गई है. लंबे समय से कई मातृ और शिशु कल्याण केंद्रों पर गर्भवतियों और शिशुओं के टीकाकरण में दिक्कतें आ रही थी. इसी खबर को बीती 12 मार्च को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
दरअसल, कालसी और चकराता ब्लॉक में मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्रों पर एएनएम की पोस्ट खाली चल रही थी. इन परिस्थितियों में गर्भवती एवं नवजात शिशुओं को टीकाकरण नहीं हो पा रहा था. ऐसे हालत में गर्भवतियों और नवजात शिशुओं के टीकाकरण के लिए लोगों को कालसी और विकासनगर की दौड़ लगानी पड़ रही है, जिससे उनका पूरा दिन बर्बाद हो जाता था.
पढ़ें- उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी, शाम 5 बजे दाखिल करेंगी नामांकन
ग्रामीणों की इसी समस्या को लेकर बीती 12 मार्च को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ एक खबर प्रकाशित की थीं. इस खबर का अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून ने संज्ञान लिया. इसके बाद ही कालसी ब्लॉक में 18 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती की गई है.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चौहान ने बताया कि आज कम्युनिटी हेल्थ अफसर की काउंसलिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में की गई. उनकी तैनाती कालसी ब्लॉक के विभिन्न उप केंद्रों में कर दी गई है. जल्द ही उप केंद्रों में अपनी सेवाएं देंगे.
पढ़ें- शाम 4 बजे होगी धामी कैबिनेट की पहली बैठक, कई अहम फैसलों पर लगेगी मुहर
कम्युनिटी हेल्थ अफसर मातृ एवं शिशु टीकाकरण के साथ ही नॉन कम्युनिकेबल डिसीसिस जैसे की शुगर, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी बीमारियों की स्क्रीन के साथ दवाइयों का भी वितरण करेंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि समय-समय पर क्षेत्रीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चौहान ने बताया कि कालासी ब्लॉक जोकि दुर्गम क्षेत्र में आता है, वहां पर बहुत सारी पोस्ट एएनएम की खाली हैं, जिसकी वजह से माता एवं शिशु का टीकाकरण समय से नहीं हो पाता है.