ETV Bharat / state

17 जून को उत्तराखंड पुलिस को मिलेंगे 17 नए डीएसपी, CM लेंगे परेड की सलामी - uttarakhand police update news

17 जून को पास आउट होकर पुलिस में 17 नए डीएसपी शामिल होंगे.

17-new-dsps-will-join-the-police-after-passing-out-on-june-17
17 जून को पास आउट होकर पुलिस में शामिल होंगे 17 नए DSP
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 3:04 PM IST

देहरादून: 17 जून को उत्तराखंड के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्र नगर (Police Training Center Narendra Nagar) से पास आउट होकर 17 डीएसपी अधिकारी विभाग (uttarakhand police) में शामिल होने जा रहे हैं. इस पास आउट परेड की सलामी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) लेंगे. कोरोना महामारी के चलते सीमित दायरे में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित उच्च अधिकारी ही कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग साढे़ 12 माह की ट्रेनिंग के बाद नरेंद्र नगर पीटीसी से 17 डीएसपी विभाग को मिलने जा रहे हैं. इनमें से 16 डीएसपी उत्तराखंड मूल के हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए 17 जून को होने वाले इस पासिंग आउट परेड कार्यक्रम पूर्व वर्षों की तुलना सीमित संख्या में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार कोरोना का हाल में हुए इस ट्रेनिंग में इस बार पार्ट ऑनलाइन ट्रेनिंग के भी कराए गए हैं. बताया जा रहा है कि वर्तमान दौर में हाईटेक क्राइम को वर्कआउट कराने के मकसद से मॉडर्न पुलिस की तर्ज पर इन पास आउट होने वाले डीएसपी की ट्रेनिंग दी गई है. जिसके तहत साइबर क्राइम केसों को हाईटेक पुलिसिंग और तकनीकों के जरिए वर्कआउट किया जा सकेगा.

पढ़ें- विपक्ष के वार पर प्रेमचंद अग्रवाल का पलटवार, कहा- लाशों पर राजनीति कर रही कांग्रेस

अलग-अलग थानों में तैनात होंगे ट्रेनी डीएसपी
बता दें कि पुलिस डीसीपी रैंक के लिए ट्रेनिंग पाने वाला यह छठा बैच है, जो पीटीसी नरेंद्र नगर से पास आउट होने वाला है. साढ़े 12 महीने से अधिक ट्रेनिंग के दौरान पास आउट होने वाले अधिकारियों को घुड़सवारी, तैराकी, बेसिक पुलिस व्यावहारिकता, साइबर क्राइम वर्कआउट, विजिलेंस के अलावा कानून व्यवस्था सहित वर्तमान दौर के एडवांस पुलिसिंग के भी गुर सिखाए गए हैं.

इतना ही नहीं स्पेशल टास्क फोर्स ड्यूटी, योग और अलग-अलग मामलों में पुलिसिंग की कार्रवाई कैसे बेहतर की जा सके, इसको लेकर अलग-अलग तरीके से प्रशिक्षण दिया गया है. पास आउट होने वाले 17 डीसीपी जल्द ही राज्य के अलग-अलग थानों में तैनात होकर ट्रेनी डीएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

देहरादून: 17 जून को उत्तराखंड के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्र नगर (Police Training Center Narendra Nagar) से पास आउट होकर 17 डीएसपी अधिकारी विभाग (uttarakhand police) में शामिल होने जा रहे हैं. इस पास आउट परेड की सलामी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) लेंगे. कोरोना महामारी के चलते सीमित दायरे में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित उच्च अधिकारी ही कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग साढे़ 12 माह की ट्रेनिंग के बाद नरेंद्र नगर पीटीसी से 17 डीएसपी विभाग को मिलने जा रहे हैं. इनमें से 16 डीएसपी उत्तराखंड मूल के हैं, जबकि एक उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए 17 जून को होने वाले इस पासिंग आउट परेड कार्यक्रम पूर्व वर्षों की तुलना सीमित संख्या में रखा गया है.

जानकारी के अनुसार कोरोना का हाल में हुए इस ट्रेनिंग में इस बार पार्ट ऑनलाइन ट्रेनिंग के भी कराए गए हैं. बताया जा रहा है कि वर्तमान दौर में हाईटेक क्राइम को वर्कआउट कराने के मकसद से मॉडर्न पुलिस की तर्ज पर इन पास आउट होने वाले डीएसपी की ट्रेनिंग दी गई है. जिसके तहत साइबर क्राइम केसों को हाईटेक पुलिसिंग और तकनीकों के जरिए वर्कआउट किया जा सकेगा.

पढ़ें- विपक्ष के वार पर प्रेमचंद अग्रवाल का पलटवार, कहा- लाशों पर राजनीति कर रही कांग्रेस

अलग-अलग थानों में तैनात होंगे ट्रेनी डीएसपी
बता दें कि पुलिस डीसीपी रैंक के लिए ट्रेनिंग पाने वाला यह छठा बैच है, जो पीटीसी नरेंद्र नगर से पास आउट होने वाला है. साढ़े 12 महीने से अधिक ट्रेनिंग के दौरान पास आउट होने वाले अधिकारियों को घुड़सवारी, तैराकी, बेसिक पुलिस व्यावहारिकता, साइबर क्राइम वर्कआउट, विजिलेंस के अलावा कानून व्यवस्था सहित वर्तमान दौर के एडवांस पुलिसिंग के भी गुर सिखाए गए हैं.

इतना ही नहीं स्पेशल टास्क फोर्स ड्यूटी, योग और अलग-अलग मामलों में पुलिसिंग की कार्रवाई कैसे बेहतर की जा सके, इसको लेकर अलग-अलग तरीके से प्रशिक्षण दिया गया है. पास आउट होने वाले 17 डीसीपी जल्द ही राज्य के अलग-अलग थानों में तैनात होकर ट्रेनी डीएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.