ETV Bharat / state

मसूरी में 169 लोग मिले पॉजिटिव, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती - Uttarakhand Corona Latest News

रविवार को मसूरी में 169 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, धनोल्टी विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की मांग की है.

मसूरी में 169 लोग मिले पॉजिटिव
मसूरी में 169 लोग मिले पॉजिटिव
author img

By

Published : May 9, 2021, 6:52 PM IST

Updated : May 9, 2021, 8:44 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर में रविवार को कुल 169 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, मसूरी में अभी तक 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

प्रशासन द्वारा सभी को कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पूर्व शनिवार को कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मसूरी पुलिस द्वारा 29 लोगों के खिलाफ कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया जा रहा है और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को मसूरी में कुल 40 लोगों का वैक्सिनशन किया गया है.

पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

वहीं, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर धनोल्टी विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी थत्यूड़, नैनबाग कंडी सौड़ में चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए जल्द नियुक्ति करने की मांग की है.

धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि धनोल्टी विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में चिकित्सक अवकाश पर है. जबकि यह व्यापक आबादी वाला क्षेत्र है. वर्तमान में वहां पर एक फार्मासिस्ट तैनात है. जिसके भरोसे स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. ऐसे में लोगों को जरूरत के समय इधर-उधर भटकना पड़ता है.

धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड व कंडी सौड़ में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की शीघ्र तैनाती के आदेश पारित किए जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर में रविवार को कुल 169 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, मसूरी में अभी तक 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

प्रशासन द्वारा सभी को कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पूर्व शनिवार को कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ मसूरी पुलिस द्वारा 29 लोगों के खिलाफ कोविड के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि उनके द्वारा लगातार कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया जा रहा है और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले सभी लोगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार को मसूरी में कुल 40 लोगों का वैक्सिनशन किया गया है.

पढ़ें- एम्स और हल्द्वानी में तीन दिन में बन जाएगा ऑक्सीजन प्लांट: CM

विधायक ने सीएम को लिखा पत्र

वहीं, धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर धनोल्टी विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी थत्यूड़, नैनबाग कंडी सौड़ में चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए जल्द नियुक्ति करने की मांग की है.

धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि धनोल्टी विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में चिकित्सक अवकाश पर है. जबकि यह व्यापक आबादी वाला क्षेत्र है. वर्तमान में वहां पर एक फार्मासिस्ट तैनात है. जिसके भरोसे स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. ऐसे में लोगों को जरूरत के समय इधर-उधर भटकना पड़ता है.

धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड व कंडी सौड़ में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की शीघ्र तैनाती के आदेश पारित किए जाए, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.

Last Updated : May 9, 2021, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.