ETV Bharat / state

मसूरी में मिले 162 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 110 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन - मसूरी कोरोना अपडेट

मसूरी शहर में बुधवार को 122 लोगों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें से 13 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि 29, 30 अप्रैल और 1 मई को आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच रिपोर्ट आज आई है, जिसमें 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मसूरी में मिले 162 कोरोना पॉजिटिव
मसूरी में मिले 162 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:58 PM IST

मसूरी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को 162 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि आज 110 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.

मसूरी शहर में बुधवार को 122 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. जिसमें से 13 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि 29, 30 अप्रैल और 1 मई को आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच रिपोर्ट आज आई है, जिसमें 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग टीम ने सभी संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: दून में ऑक्सीजन बेड, ICU, अस्पताल की सुविधाएं होने लगीं सामान्य- जिला प्रशासन

उपजिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 लोगों की और आरटीपीसीआर में 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट देकर घरों पर ही क्वारंटाइन किया गया है. सभी से शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी है. साथ ही उन्होंने बताया कि आज मसूरी में 110 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है.

वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान फल, सब्जियों और राशन के दामों में लगातार वृद्धि होने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है. पूरे शहर में व्यापारियों को दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने दुकानों में जाकर दुकानदारों से रेट लिस्ट लगाने को कहा.

मसूरी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को 162 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि आज 110 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.

मसूरी शहर में बुधवार को 122 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. जिसमें से 13 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि 29, 30 अप्रैल और 1 मई को आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच रिपोर्ट आज आई है, जिसमें 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग टीम ने सभी संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: दून में ऑक्सीजन बेड, ICU, अस्पताल की सुविधाएं होने लगीं सामान्य- जिला प्रशासन

उपजिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 13 लोगों की और आरटीपीसीआर में 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट देकर घरों पर ही क्वारंटाइन किया गया है. सभी से शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी है. साथ ही उन्होंने बताया कि आज मसूरी में 110 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है.

वहीं, बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान फल, सब्जियों और राशन के दामों में लगातार वृद्धि होने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया है. पूरे शहर में व्यापारियों को दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने दुकानों में जाकर दुकानदारों से रेट लिस्ट लगाने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.