विकासनगर: राज्य मानसिक अस्पताल सेलाकुई के सीएमएस स्टाफ और 8 मानसिक रोगियों सहित कुल 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे अस्पताल के अन्य चिकित्सक और स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जौनसार बावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण यहां के ग्रामीण परेशान हैं.
राज्य मानसिक अस्पताल सेलाकुई कुल 30 बेड का अस्पताल है, लेकिन अस्पताल में वर्तमान में 44 रोगी भर्ती हैं. हाल में अस्पताल में सीएमएस सहित 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अस्पताल में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण फैला हुआ है. अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ में और मानसिक रोगियों में भी संक्रमण फैलने को लेकर भय बना हुआ है. मरीजों को अस्पताल में ही आइसोलेट किया गया है.
पढ़ें- एक तरफ दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले और सीएम बोले- तीसरी लहर के लिए तैयार
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में नहीं हो रहा 18+ वैक्सीनेशन
जौनसार बावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की प्रथम व द्वितीय डोज दी जा रही है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी देहरादून डॉक्टर राजीव कुमार दीक्षित ने बताया कि जौनसार बावर के लिए चकराता में वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है. इस समय वैक्सीन की कमी है, आपूर्ति होते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में भी 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए वैक्सीनेशन केंद्र खोला जाएगा.
पढ़ें- प्रदेश में आज से कड़े नियम के साथ कोविड कर्फ्यू, सड़क पर निकलना पड़ेगा भारी
पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत नेवी साहिया के सुभाष भाटी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करीब सौ डेढ़ सौ गांव के लोग का केंद्र बिंदु है. 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण नहीं हो रहा है. कई लोगों ने पंजीकरण भी करवाया हुआ है लेकिन अस्पताल में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण नहीं हो रहा है. ऐसे में चकराता व कालसी में टीकाकरण हो रहा है जो कि साहिया से कालसी व चकराता की दूरी 22 से 23 किलोमीटर है. हम चाहते हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शीघ्र हो.