ETV Bharat / state

थाने और चौकियों में पनप रहे डेंगू के मच्छर, 15 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय

मॉनसून सीजन में देहरादून की थाना-चौकियों की हालत जर्जर और दयनीय है. रायपुर थाने में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में हैं.

जर्जर थाना-चौकियों में पनप रहे डेंगू के मच्छर
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:12 AM IST

देहरादून: एक तरफ उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक करने के दावे को किए जा रहे हैं तो वहीं मॉनसून सीजन में पुलिस थानों और चौकियों की हालत इतनी दयनीय है कि किसी भी वक्त हादसा हो सकता है. जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी अपनी ही जान खतरे में डालकर थाना-चौकी में काम कर रहे हैं.

बारिश के मौसम में गंदगी और पानी के भराव होने से जर्जर भवनों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मानसून के मौसम में डालनवाला थाने के 6 पुलिसकर्मियों के बाद अब रायपुर थाने में भी 15 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को डेंगू ने अपने चपेट में ले लिया है. आलाधिकारी प्रभावी कार्रवाई करने की बजाय AC ऑफिस में बैठकर मामले के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.

राजधानी देहरादून में कई ऐसी पुलिस चौकियां हैं, जिनके भवनों की हालत दयनीय है. बारिश में छतों के टपकने से इन चौकियों और थानों की हालत खस्ताहाल है. यहां काम करना तो दूर, खड़े होना भी दुश्वार नजर आता है. कमरों में कबाड़ खाने जैसी फैली गंदगी, दीवारों में सीलन और वर्षों से सड़ रहे दुपहिया वाहनों के स्थान में मलेरिया-डेंगू जैसे मच्छर जानलेवा तरीके से फैल रहे हैं. देहरादून के थाना चौकियों में सबसे जर्जर और बुरी हालत पटेल नगर बाजार चौकी की है.

जर्जर थाना-चौकियों में पनप रहे डेंगू के मच्छर

उधर, थाना-चौकियों में लगातार फैलते डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है, हालांकि, शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में जरूर डेंगू से बचने के लिए फागिंग की गई, लेकिन अभी तक थाना चौकियों में डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.

पढ़ें- पूर्व PM वाजपेयी पुण्यतिथिः हर्षिल को बताया था स्विजरलैंड से भी ज्यादा खूबसूरत

इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि डेंगू जिस तरह से थानों में फैल रहा है, वह एक गंभीर विषय है. ऐसे में सभी थाने-चौकियों को साफ-सफाई रखने के साथ जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं और जर्जर हालत वाले थाना-चौकियों की जांच कर आगामी दिनों में सुधार करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

देहरादून: एक तरफ उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक करने के दावे को किए जा रहे हैं तो वहीं मॉनसून सीजन में पुलिस थानों और चौकियों की हालत इतनी दयनीय है कि किसी भी वक्त हादसा हो सकता है. जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी अपनी ही जान खतरे में डालकर थाना-चौकी में काम कर रहे हैं.

बारिश के मौसम में गंदगी और पानी के भराव होने से जर्जर भवनों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मानसून के मौसम में डालनवाला थाने के 6 पुलिसकर्मियों के बाद अब रायपुर थाने में भी 15 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को डेंगू ने अपने चपेट में ले लिया है. आलाधिकारी प्रभावी कार्रवाई करने की बजाय AC ऑफिस में बैठकर मामले के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.

राजधानी देहरादून में कई ऐसी पुलिस चौकियां हैं, जिनके भवनों की हालत दयनीय है. बारिश में छतों के टपकने से इन चौकियों और थानों की हालत खस्ताहाल है. यहां काम करना तो दूर, खड़े होना भी दुश्वार नजर आता है. कमरों में कबाड़ खाने जैसी फैली गंदगी, दीवारों में सीलन और वर्षों से सड़ रहे दुपहिया वाहनों के स्थान में मलेरिया-डेंगू जैसे मच्छर जानलेवा तरीके से फैल रहे हैं. देहरादून के थाना चौकियों में सबसे जर्जर और बुरी हालत पटेल नगर बाजार चौकी की है.

जर्जर थाना-चौकियों में पनप रहे डेंगू के मच्छर

उधर, थाना-चौकियों में लगातार फैलते डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है, हालांकि, शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में जरूर डेंगू से बचने के लिए फागिंग की गई, लेकिन अभी तक थाना चौकियों में डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई.

पढ़ें- पूर्व PM वाजपेयी पुण्यतिथिः हर्षिल को बताया था स्विजरलैंड से भी ज्यादा खूबसूरत

इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि डेंगू जिस तरह से थानों में फैल रहा है, वह एक गंभीर विषय है. ऐसे में सभी थाने-चौकियों को साफ-सफाई रखने के साथ जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं और जर्जर हालत वाले थाना-चौकियों की जांच कर आगामी दिनों में सुधार करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Intro:pls नोट डेस्क महोदय यह स्पेशल स्टोरी हैं। इस स्टोरी में PTC
FTP से भेजी गई हैं। Folder- "uk_deh_01_police personnel in danger_spl_vis_7200628"

summary-मॉनसून में थाना चौकियों की हालत दयनीय, टूटी छत से गिरता हैं पानी,जानवरों से बदत्तर पुलिसकर्मियों के कमरें, गंदगी से डेंगू का ख़तरा बढ़ा,जनता की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी खुद ख़तरे की जद में। थाना डालनवाला के बाद अब रायपुर थाने में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को डेंगू।

देहरादून-जहां एक तरफ उत्तराखंड पुलिस को हाईटेक करने के दावे को किए जा रहे हैं वही दूसरी तऱफ मॉनसून मौसम में थाना-चौकियों की हालत इतनी जर्जर और दयनीय हैं कि कब पुलिस कर्मियों पर आफ़त आ आये कहा नहीं जा सकता। जनता की जाल मान की सुरक्षा करने वाली पुलिस अपने ही जान खतरे में डालकर थाना -चौकी में काम कर रही है..वही बारिश के मौसम में गंदगी और पानी से जर्जर भवनों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा हैं। मानसून के मौसम में डालनवाला थाने के 6 पुलिसकर्मियों के बाद अब रायपुर थाना में भी 15 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को डेंगू ने अपने चपेट में ले लिया है। थाना चौकियों की जर्जर हालत और डेंगू के प्रकोप के मामले पर प्रभावी कार्रवाई करने के बजाय आलाअधिकारी आलीशान ऑफिसों में AC पर बैठकर किसी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।




Body:मानसून के मौसम में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पुलिस विभाग के कई थाना चौकी जर्जर हालत और गंदगी की वजह से डेंगू की चपेट में आते जा रहे हैं पिछले दिनों थाना डालनवाला में 6 पुलिसकर्मियों को डेंगू की पुष्टि होने के चलते अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया ही था कि अब थाना रायपुर में 15 पुलिसकर्मियों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है इसके अलावा रायपुर थाना के आवासीय परिसर में भी कई लोगों को डेंगू होने की जानकारी सामने आ रही है उधर मानसून मौसम में थाना चौकी दयनीय हालत प्रभावी कार्रवाई करने के बजाय किसी बड़े हादसे की इंतजार में बैठे हैं।

राजधानी देहरादून में कई ऐसे पुलिस चौकी है जिनके भवनों की हालत इतनी दयनीय है कि छतों से बारिश का पानी आने के साथ ही सिपाहियों के आराम करने के कमरे जानवरों के गौशाला से भी बदतर नजर आते हैं। इतना ही नहीं इन चौकियों के कार्यालय इस कदर गंदगी और खस्ताहाल में नजर आते हैं जहां काम करना तो दूर खड़े होना भी दुश्वार नजर आता है। कमरों में किसी कबाड़ खाने जैसी फैली गंदगी दीवारों में सीलन और वर्षों से सड़ रहे दुपहिया वाहनों स्थान में मलेरिया डेंगू जैसे मच्छर जानलेवा तरीके से फैल रहे हैं।
देहरादून के थाना चौकियों में सबसे जर्जर और बुरी हालत पटेल नगर बाजार चौकी के हैं जहां पुलिसकर्मी ऐसे खस्ताहाल कभी भी हादसे का शिकार होने वाले भवन में काम कर रहे हैं।

थाना चौकी को छोड़ पुलिस मुख्यालय में फागिंग मशीन से डेंगू के प्रभाव को कम किया गया

उधर थाना चौकियों में लगातार फैलते डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कोई ऐसा अभी तक कदम नहीं उठाया गया है जिससे डेंगू से बचा जा सके हालांकि शुक्रवार पुलिस मुख्यालय में जरूर डेंगू से बचने के लिए फागिंग मशीन से धुआं किया गया। लेकिन अभी तक थाना चौकियों में डेंगू के प्रकोप को कम करने के लिए फागिंग की व्यवस्था नहीं की गई है।


Conclusion:उधर थाना चौकी की जर्जर स्थिति और मानसून मौसम में लगातार पानी जमने की वजह से फैलने वाली गंदगी डेंगू जैसी जानलेवा मामले में संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई करने के बजाय आला अधिकारी आलीशान बैठकर किसी बड़े हादसे का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।
वह इस मामले में महानिदेशक अशोक कुमार ने माना कि डेंगू जिस तरह से थाना चौक में फैल रहा है वह अपने आप ने गंभीर विषय है ऐसे में सभी थाना चौकियों को साफ सफाई रखने के साथ जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जर्जर हालत वाले थाना चौकी के संबंध में डीजी अशोक कुमार का कहना है कि इस मामले में सम्बंधित अधिकारी से जांच पड़ताल कर आगामी दिनों में सुधार करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बाइट -अशोक कुमार, महानिदेशक ,अपराध व कानून व्यवस्था


PTC
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.