ETV Bharat / state

मसूरी में मिले 15 नए संक्रमित, इलाज के दौरान महिला की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बेड की संख्या 19 से बढ़ाकर 22 कर दी गयी है. शहर में शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसमें 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है.

15 नए कोरोना संक्रमित मिले
15 नए कोरोना संक्रमित मिले
author img

By

Published : May 8, 2021, 9:36 PM IST

मसूरी: प्रदेश के साथ साथ पहाड़ों की रानी में भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज मसूरी में 15 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि 120 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बेड की संख्या 19 से बढ़ाकर 22 कर दी गयी है. शहर में शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगों की कोविड-19 जांच की गई. जिसमें 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: शादी से पहले दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहनकर लिए सात फेरे

उपजिला चिकित्सालय कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 15 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया गया है. सभी से शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी है. इसके अलावा आज मसूरी में 120 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है.

सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह ने बताया कि टिहरी निवासी कोरोना संक्रमित सुकना देवी 7 मई को अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन शनिवार को ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उसका निधन हो गया. इसकी सूचना मृतिका के परिजनों को दे दी गई है. आप को बता दें कि जब से मसूरी उपजिला चिकित्सालय कोविड सेंटर में तब्दील हुआ है. तब से कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु का यह चौथा मामला सामने आया है.

मसूरी: प्रदेश के साथ साथ पहाड़ों की रानी में भी कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज मसूरी में 15 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि 120 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन बेड की संख्या 19 से बढ़ाकर 22 कर दी गयी है. शहर में शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगों की कोविड-19 जांच की गई. जिसमें 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: शादी से पहले दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहनकर लिए सात फेरे

उपजिला चिकित्सालय कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने कहा कि शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 15 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी पॉजिटिव लोगों को मेडिकल किट देकर होम क्वारंटाइन किया गया है. सभी से शासन प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी है. इसके अलावा आज मसूरी में 120 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है.

सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह ने बताया कि टिहरी निवासी कोरोना संक्रमित सुकना देवी 7 मई को अस्पताल में भर्ती हुई थी, लेकिन शनिवार को ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उसका निधन हो गया. इसकी सूचना मृतिका के परिजनों को दे दी गई है. आप को बता दें कि जब से मसूरी उपजिला चिकित्सालय कोविड सेंटर में तब्दील हुआ है. तब से कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु का यह चौथा मामला सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.