ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 मरीज हुए स्वस्थ - उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मरीज

उत्तराखंड में शनिवार (30 अक्टूबर) को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

corona case
कोरोना केस
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 6:32 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार (30 अक्टूबर) को कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 155 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,891 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,186 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,400 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: शनिवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. नैनीताल में 5 और हरिद्वार में 2 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पिथौरागढ़ से एक मरीज सामने आया है. इसके अलावा अन्य जिलों में नए कोरोना मरीज नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन मेले के दूसरे साप्ताहिक लकी ड्राॅ की घोषणा, इन लोगों को मिले इनाम

2 जिले में एक्टिव केस जीरोः बीते 24 घंटे में टिहरी गढ़वाल और उधमसिंह नगर में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसी के साथ इन दोनों जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 45,400 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 18,68,967 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 17,29,872 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

त्योहार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

त्योहार के चलते बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट नजर आ रहा है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक, जिले के बॉर्डर पर दिवाली को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के एंटीजन टेस्ट कराये जा रहे हैं. साथ ही उनकी rt-pcr जांच रिपोर्ट भी चेक की जा रही है. वहीं अस्पतालों में फ्लू क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सर्दी, खांसी ,जुकाम, बुखार के मरीजों को देखा जा रहा है, और उन मरीजों को आरटीपीसीआर जांच के लिए कन्वर्ट किया जा रहा है.

अन्य राज्यों से आने वाले लोग बनेंगे खतरा
देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती का कहना है कि दिवाली पर्व को देखते हुए अन्य राज्यों से कई लोग उत्तराखंड में आएंगे. ऐसे में उन्होंने देहरादून की जनता से अपील की है कि भीड़ भाड़ में ना जाएं, और पूर्व की भांति कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, क्योंकि दिवाली में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

वहीं, डॉ .मनोज उप्रेती ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि लोग त्योहारी सीजन में कोविड प्रोटोकॉल को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में विभाग ने लोगों को त्योहारों में सचेत रहने की सलाह दी है. विभाग का कहना है कि खतरा दिवाली को लेकर है जहां अन्य राज्यों से लोग आएंगे, ऐसे में लोगों से आग्रह है कि कोविड नियमों का पालन करें.

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार (30 अक्टूबर) को कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 6 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 155 है.

प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,43,891 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,30,186 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 96.01% है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,400 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.

आज का आंकड़ा: शनिवार को देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. नैनीताल में 5 और हरिद्वार में 2 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पिथौरागढ़ से एक मरीज सामने आया है. इसके अलावा अन्य जिलों में नए कोरोना मरीज नहीं मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः वैक्सीनेशन मेले के दूसरे साप्ताहिक लकी ड्राॅ की घोषणा, इन लोगों को मिले इनाम

2 जिले में एक्टिव केस जीरोः बीते 24 घंटे में टिहरी गढ़वाल और उधमसिंह नगर में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. इसी के साथ इन दोनों जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 45,400 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 18,68,967 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. इसके अलावा 18+ वालों में भी 17,29,872 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.

त्योहार पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

त्योहार के चलते बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट नजर आ रहा है. देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती के मुताबिक, जिले के बॉर्डर पर दिवाली को देखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के एंटीजन टेस्ट कराये जा रहे हैं. साथ ही उनकी rt-pcr जांच रिपोर्ट भी चेक की जा रही है. वहीं अस्पतालों में फ्लू क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सर्दी, खांसी ,जुकाम, बुखार के मरीजों को देखा जा रहा है, और उन मरीजों को आरटीपीसीआर जांच के लिए कन्वर्ट किया जा रहा है.

अन्य राज्यों से आने वाले लोग बनेंगे खतरा
देहरादून के सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती का कहना है कि दिवाली पर्व को देखते हुए अन्य राज्यों से कई लोग उत्तराखंड में आएंगे. ऐसे में उन्होंने देहरादून की जनता से अपील की है कि भीड़ भाड़ में ना जाएं, और पूर्व की भांति कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, क्योंकि दिवाली में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

वहीं, डॉ .मनोज उप्रेती ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि लोग त्योहारी सीजन में कोविड प्रोटोकॉल को भूलते जा रहे हैं, ऐसे में विभाग ने लोगों को त्योहारों में सचेत रहने की सलाह दी है. विभाग का कहना है कि खतरा दिवाली को लेकर है जहां अन्य राज्यों से लोग आएंगे, ऐसे में लोगों से आग्रह है कि कोविड नियमों का पालन करें.

Last Updated : Oct 31, 2021, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.