देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस फिर से डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 147 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 126 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर भी लौटे हैं, लेकिन आज एक मरीज ने दम तोड़ा है. यह मौत एम्स ऋषिकेश में हुई है. ऐसे में मरने वालों की संख्या इस साल 10 पहुंच गई है. इसके साथ ही 369 एक्टिव मरीज हैं.
उत्तराखंड में जिलेवार मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस देहरादून में मिले हैं. यहां 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद नैनीताल जिले में 29 मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा चमोली में 2, चंपावत और हरिद्वार में 6-6 मरीज मिले हैं. वहीं, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 2, टिहरी में 8 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उधर, उधम सिंह नगर 24 तो उत्तरकाशी में 1 मरीज मिला है. अल्मोड़ा, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में कोई भी केस नहीं मिले हैं. इसके अलावा रुद्रप्रयाग ऐसा जिला है, जहां कोई एक्टिव मरीज नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, आज दर्ज हुए दस हजार से ज्यादा केस
बता दें कि एक जनवरी 2023 से अभी उत्तराखंड में 1556 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिनमें से 1177 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा मौत की बात करें तो एक जनवरी 2023 से लेकर अब तक उत्तराखंड में 10 मरीज कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
उधम सिंह नगर जिले में कोरोना के लेकर विशेष तैयारीः उधम सिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में मॉक ड्रिल के साथ सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा चुका है. एंटीजन और आरटीपीसीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ा दी गई है. साथ ही कोरोना के वार्ड को भी एक्टिव कर दिया गया है. जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे, उन्हें दुरुस्त कर लिया गया है.