मसूरी: बुधवार को मसूरी में कोरोना के 14 नये मामले में सामने आये हैं. यहां एक कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है. मसूरी में बुधवार तक 7 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. मसूरी कोविड-19 इंचार्ज डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में बुधवार को कोरोना के 152 टेस्ट किए गये हैं. जिसमें आरटी-पीसीआर में 93 और 59 एंटीजन टेस्ट किए गए हैं.
डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में किक्रेंग के पास सनी कॉटेज में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. सभी लोगों को कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कंटेनमेंट जोन पर नजर बनाए हुए हैं.
पढ़ें- भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली को ऑनलाइन कोरोना वैक्सीन के रेट निर्धारित न करके मानवाधिकारों का हनन करने की बात कही गई है. साथ ही कंपनियों को अधिक फायदा पहुंचकर काला बाजारी करने की भी शिकायत की गई है. जिससे मानव राष्ट्रीय मानव अधिकार के द्वारा स्वीकार कर लिया है.
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कोविड के टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण सरकार द्वारा बिना किसी शुल्क के मुफ्त में किया जा रहा है. हाल ही में कोविड के टीके की कमी के कारण टीकाकरण के कार्य रुक गया और अधिकांश सरकारी केंद्र ये कार्य मनमाने मूल्य पर किया जा रहा है. पूरे मामले में सरकार चुप्पी साधे हुए हैं.