देहरादून: प्रदेश में मॉनसून सीजन में भूस्खलन और मलबा आने से कई मार्गों को खासा नुकसान पहुंचा है. जिसमें पर्वतीय मार्गों के साथ ही मैदानी जनपदों के मार्ग भी शामिल हैं. जिसका आकलन, राज्य सरकार करा रही है. लोक निर्माण विभाग की ओर से किए गए आकलन के अनुसार इस मॉनसून सीजन के दौरान सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से करीब 124 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. जिसमे पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे की सड़कें शामिल हैं.
पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि हर मॉनसून सीजन के दौरान सड़कों को काफी नुकसान पहुंचता है. इसी क्रम में इस मॉनसून सीजन के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग ने जो आकलन किया है उसके अनुसार करीब 124 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. अमूमन हर साल जितना ही नुकसान पीडब्ल्यूडी विभाग को हर साल मॉनसून सीजन में झेलना पड़ता है. वर्तमान समय में सभी मुख्य सड़कें सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, हालांकि 35-40 ग्रामीण सड़कें अभी बची है, जिनमें मरम्मत का कार्य किया जाना है.
पढ़ें-रामनगर के टेढ़ा नाले में बही बाइक, दो युवकों की ऐसे बची जान
हरिओम शर्मा ने बताया कि जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है उसके मरम्मत का कार्य लगातार किया जा रहा है. उसके लिए, विभिन्न खंडों को एसडीआरएफ की मद में 30 करोड़ रुपये आवंटित किए जा चुके हैं. इसके अतिरिक्त भी शासन से धनराशि की मांग की गई है जिससे सड़कों के मरम्मत का कार्य किया जाएगा. यही नहीं, सड़कों के मरम्मत से जुड़े जो बड़े कार्य है उसे राज्य योजना से स्वीकृत कराया जाएगा.
पढ़ें- पौड़ी के करोड़ों के थीम पार्क में लगा ताला, जनवरी में त्रिवेंद्र ने धूमधाम से किया था उद्घाटन
इसके अतिरिक्त 31 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को व्यवस्थित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग लगातार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की कवायद में जुटा हुआ है. पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि रोज कार्य चल रहे हैं उसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जा रही है. हालांकि, बरसात होने की वजह से काम में बाधा पहुंच रही है, लेकिन तय समय के भीतर मुख्य सड़कों का काम पूरा कर लिया जाएगा.