ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 6 महीने में 1207 हेक्टेयर जंगल राख, वनाग्नि से तबाह हो रहे वन - उत्तराखंड वन विभाग के फोन नंबर

प्रदेश में पहाड़ी जनपदों के जंगलों में भी आग की ऊंची-ऊंची लपटें साफ देखी जा रही हैं. शायद ही ऐसा कोई जिला है, जहां पर जंगलों में आग की घटना ना हुई हो.

Incidents of fire in the forests of Uttarakhand
Incidents of fire in the forests of Uttarakhand
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 3:02 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के आरक्षित वन और वन पंचायत क्षेत्रों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. प्रदेश में पहाड़ी जनपदों के जंगलों में भी आग की ऊंची-ऊंची लपटें साफ देखी जा रही हैं. शायद ही ऐसा कोई जिला है, जहां पर जंगलों में आग की घटना ना हुई हो. खास बात यह है कि वन विभाग की तमाम तैयारियों के बावजूद भी इन घटनाओं पर रोक नहीं लगाई जा पा रही है. उधर आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 6 महीनों में ही सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए है.

उत्तराखंड में आज यानी 2 अप्रैल को हुई घटनाओं का रिकॉर्ड

राज्य के वनों में आज आग की कुल 15 घटनाएं रिकॉर्ड की गईं हैं. 13 घटनाएं आरक्षित वन क्षेत्र में हुई हैं, जबकि दो घटनाएं वन पंचायत के जंगलों में हुई हैं. इन वनाग्नि की घटनाओं में कुल 13.5 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं. नुकसान के रूप में देखें तो कुल ₹40,268 रुपये का नुकसान इन घटनाओं में आंका गया है.

पिछले 6 महीने यानी एक अक्टूबर से अब तक का डाटा

  • राज्य में पिछले 6 महीने में कुल 928 जंगलों में आग की घटनाएं सामने आई हैं.
  • इसमें 591 आरक्षित वन क्षेत्र में हुई हैं, जबकि 337 वन पंचायत वन क्षेत्रों में हुई है.
  • आग की इन घटनाओं में 1207.88 हेक्टेयर जंगल जले हैं.
  • इस तरह पिछले 6 महीने में कुल 37,16,772 रुपये का नुकसान आंका गया है.
  • इन घटनाओं में 2 लोग घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौत भी हुई है.
  • उधर 22 जानवर घायल हुए हैं और 7 की मौत भी हुई है.

उत्तराखंड के वनों में आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने कुछ फोन नंबर रिलीज किए हैं.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

उत्तराखंड वन विभाग के MCR का टोल फ्री फोन नंबर - 18001804141

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिस का नंबर - 0135-2744558

फॉरेस्ट विभाग का व्हट्सअप नंबर - 9389337488, 7668304788,

उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर कंट्रोल रूम नंबर - 9557444486

अगर किसी को वन में लगी आग की सूचना वन विभाग को देनी हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड के आरक्षित वन और वन पंचायत क्षेत्रों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. प्रदेश में पहाड़ी जनपदों के जंगलों में भी आग की ऊंची-ऊंची लपटें साफ देखी जा रही हैं. शायद ही ऐसा कोई जिला है, जहां पर जंगलों में आग की घटना ना हुई हो. खास बात यह है कि वन विभाग की तमाम तैयारियों के बावजूद भी इन घटनाओं पर रोक नहीं लगाई जा पा रही है. उधर आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 6 महीनों में ही सैकड़ों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए है.

उत्तराखंड में आज यानी 2 अप्रैल को हुई घटनाओं का रिकॉर्ड

राज्य के वनों में आज आग की कुल 15 घटनाएं रिकॉर्ड की गईं हैं. 13 घटनाएं आरक्षित वन क्षेत्र में हुई हैं, जबकि दो घटनाएं वन पंचायत के जंगलों में हुई हैं. इन वनाग्नि की घटनाओं में कुल 13.5 हेक्टेयर जंगल प्रभावित हुए हैं. नुकसान के रूप में देखें तो कुल ₹40,268 रुपये का नुकसान इन घटनाओं में आंका गया है.

पिछले 6 महीने यानी एक अक्टूबर से अब तक का डाटा

  • राज्य में पिछले 6 महीने में कुल 928 जंगलों में आग की घटनाएं सामने आई हैं.
  • इसमें 591 आरक्षित वन क्षेत्र में हुई हैं, जबकि 337 वन पंचायत वन क्षेत्रों में हुई है.
  • आग की इन घटनाओं में 1207.88 हेक्टेयर जंगल जले हैं.
  • इस तरह पिछले 6 महीने में कुल 37,16,772 रुपये का नुकसान आंका गया है.
  • इन घटनाओं में 2 लोग घायल हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौत भी हुई है.
  • उधर 22 जानवर घायल हुए हैं और 7 की मौत भी हुई है.

उत्तराखंड के वनों में आग की घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने कुछ फोन नंबर रिलीज किए हैं.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

उत्तराखंड वन विभाग के MCR का टोल फ्री फोन नंबर - 18001804141

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिस का नंबर - 0135-2744558

फॉरेस्ट विभाग का व्हट्सअप नंबर - 9389337488, 7668304788,

उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर कंट्रोल रूम नंबर - 9557444486

अगर किसी को वन में लगी आग की सूचना वन विभाग को देनी हो तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

Last Updated : Apr 3, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.