देहरादून: राजधानी देहरादून में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, दोस्त को स्कूटी दिलाने और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए एक 12 साल के बच्चे ने अपने दादा के लाखों रुपए उड़ा लिए. मामले की जानकारी होने पर दादा ने पटेलनगर थाने में शिकायत की. हालांकि पुलिस ने दादा की शिकायत पर बच्चे और उसके दोस्त से कड़ी पूछताछ की.
बता दें कि पटेलनगर निवासी 12 वर्षीय बच्चा सातवीं कक्षा में पढ़ता है. बच्चे के दादा और पापा रोजाना की तरह सुबह अपनी दुकान पर चले गए. साथ ही बच्चे के माता-पिता अलग रहते है. घर में दादी बीमार चल रही है. व्यापारी होने के कारण बच्चे के दादा हमेशा घर पर रूपए रखते थे. लेकिन जब एक दिन दादा ने अपनी अलमारी में देखा तो उसमें रखे रुपए गायब थे. दादा ने परिजनों से पूछताछ की तो बच्चे पर शक हुआ. जिसके बाद दादा ने बच्चे से कड़ी पूछताछ की. इस दौरान बच्चे ने पूरी कहानी बताई. बच्चे ने बताया कि चोरी के रुपयों से चार महंगे मोबाइल खरीदे हैं और ये मोबाइल दोस्तों ने लाकर दिए हैं.
ये भी पढ़ें : एनटीआरओ के नए चीफ बने अनिल धस्माना, सीएम त्रिवेंद्र ने दी बधाई
जिसे बच्चे ने घर मे छुपाकर रखे थे. साथ ही एक महंगा लैपटॉप खरीदा गया था जो दोस्त के घर पर था. इसके अलावा दोस्त को स्कूटी खरीदने के लिए रुपये दिए गए थे. बच्चे ने अपने शौक पूरे करने के लिए दादा के करीब चार लाख रुपए उड़ा दिए. थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया की दादा की शिकायत पर बच्चे के दोस्तों को थाने बुलाया गया. इस दौरान उनके दोस्तों से कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उम्र कम होने के कारण दुकानदार ने उन्हें मोबाइल नहीं दिया. इसलिए उसने दोस्तों से मोबाइल लाने के लिए कहा था. साथ ही दोस्तों ने पुलिस को बताया कि बच्चा कहता था कि उसके पास रुपयों की कमी नहीं है.