ETV Bharat / state

रेल से सफर करने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत, देहरादून से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द - देहरादून रेल यात्रा

लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-बांद्रा, नई दिल्ली-देहरादून, देहरादून-कोच्चीवली, देहरादून-सहारनपुर,जनता एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून,ओखा एक्सप्रेस,उपासना एक्सप्रेस, उज्जैन-देहरादून और अमृतसर-देहरादून ट्रेनें रद्द रहेगी. वहीं, गोरखपुर-देहरादून, मुजफरनगर-देहरादून, मदुरै-देहरादून और हावड़ा-देहरादून को बीच रास्ते से ही चलाया जाएगा.

देहरादून रेलवे स्टेशन.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 8:05 PM IST


देहरादून: पिछले कई दिनों में चल रही चर्चा पर रेल मुख्यालय ने मोहर लगा दी है. जिससे आने वाले 10 दिनों तक रेल से सफर करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. देहरादून रूट पर दोहरी लाइन के काम को हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद हरिद्वार से लक्सर तक डबल लाइन का काम रविवार से शुरू होने जा रहा है. जिस कारण 12 ट्रेनें रद्द रहेगी और 4 ट्रेनों को बीच से चलाया जाएगा. वहीं अगले 10 दिनों के लिए सिर्फ 4 ट्रेनें ही देहरादून आ सकेंगी.

गणेश चंद ठाकुर, स्टेशन डॉरेक्टर.

हरिद्वार से लक्सर पर चल रहे लाइन दोहरीकरण के कारण मुरादाबाद रेल प्रशासन में पिछले कई दिनों से रेल मुख्यालय को प्रपोजल भेज रखा था. लेकिन हर बार रेल मुख्यालय प्रपोजल को निरस्त कर देता था, लेकिन आज रेल मुख्यालय ने रेल के रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट को लेकर हरी झंडी दिखा दी है. जिससे रविवार से हरिद्वार और लक्सर के बीच दोहरीकरण लाइन का काम शुरू होने से 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 12 ट्रैने रद्द और 4 ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा. वहीं, देहरादून में सिर्फ जनशताब्दी, काठगोदाम, नंदादेवी ओर मसूरी एक्सप्रेस ही आएगी. त्योहार सीजन के चलते ट्रैने रद्द होने के कारण रेल में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

पढे़ं- 70 साल बाद शुरू हुई चारधाम छड़ी यात्रा, 1100 साल से चल रही ये अनूठी परपंरा

बता दें कि लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-बांद्रा, नई दिल्ली-देहरादून, देहरादून-कोच्चीवली, देहरादून-सहारनपुर,जनता एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून,ओखा एक्सप्रेस,उपासना एक्सप्रेस, उज्जैन-देहरादून और अमृतसर-देहरादून ट्रेनें रद्द रहेगी. वहीं गोरखपुर-देहरादून, मुजफरनगर-देहरादून, मदुरै-देहरादून और हावड़ा-देहरादून को बीच रास्ते से ही चलाया जाएगा.

रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द हैं. 4 शॉर्ट टर्मिनेट यानी पीछे ही ट्रेनों को रोक दिया जाएगा. इसके अलावा 4 ट्रेनें देहरादून से सुबह में जनशताब्दी, मसूरी एक्सप्रेस,काठगोदाम एक्सप्रेस ओर नंदादेवी एक्सप्रेस स्टेशन तक आवागमन करेंगी.


देहरादून: पिछले कई दिनों में चल रही चर्चा पर रेल मुख्यालय ने मोहर लगा दी है. जिससे आने वाले 10 दिनों तक रेल से सफर करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. देहरादून रूट पर दोहरी लाइन के काम को हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद हरिद्वार से लक्सर तक डबल लाइन का काम रविवार से शुरू होने जा रहा है. जिस कारण 12 ट्रेनें रद्द रहेगी और 4 ट्रेनों को बीच से चलाया जाएगा. वहीं अगले 10 दिनों के लिए सिर्फ 4 ट्रेनें ही देहरादून आ सकेंगी.

गणेश चंद ठाकुर, स्टेशन डॉरेक्टर.

हरिद्वार से लक्सर पर चल रहे लाइन दोहरीकरण के कारण मुरादाबाद रेल प्रशासन में पिछले कई दिनों से रेल मुख्यालय को प्रपोजल भेज रखा था. लेकिन हर बार रेल मुख्यालय प्रपोजल को निरस्त कर देता था, लेकिन आज रेल मुख्यालय ने रेल के रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट को लेकर हरी झंडी दिखा दी है. जिससे रविवार से हरिद्वार और लक्सर के बीच दोहरीकरण लाइन का काम शुरू होने से 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 12 ट्रैने रद्द और 4 ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा. वहीं, देहरादून में सिर्फ जनशताब्दी, काठगोदाम, नंदादेवी ओर मसूरी एक्सप्रेस ही आएगी. त्योहार सीजन के चलते ट्रैने रद्द होने के कारण रेल में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

पढे़ं- 70 साल बाद शुरू हुई चारधाम छड़ी यात्रा, 1100 साल से चल रही ये अनूठी परपंरा

बता दें कि लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-बांद्रा, नई दिल्ली-देहरादून, देहरादून-कोच्चीवली, देहरादून-सहारनपुर,जनता एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून,ओखा एक्सप्रेस,उपासना एक्सप्रेस, उज्जैन-देहरादून और अमृतसर-देहरादून ट्रेनें रद्द रहेगी. वहीं गोरखपुर-देहरादून, मुजफरनगर-देहरादून, मदुरै-देहरादून और हावड़ा-देहरादून को बीच रास्ते से ही चलाया जाएगा.

रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द हैं. 4 शॉर्ट टर्मिनेट यानी पीछे ही ट्रेनों को रोक दिया जाएगा. इसके अलावा 4 ट्रेनें देहरादून से सुबह में जनशताब्दी, मसूरी एक्सप्रेस,काठगोदाम एक्सप्रेस ओर नंदादेवी एक्सप्रेस स्टेशन तक आवागमन करेंगी.

Intro:पिछले कई दिनों में चल रही चर्चा पर रेल मुख्यालय ने मोहर आखिरकार लगा दी है।अगले आने वाले 10 दिनों के लिए रेल से सफर करने वालो पर खासा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।देहरादून रूट पर दोहरी लाइन के काम को हरी झंडी मिल गई।हरिद्वार से लक्सर तक डबल लाइन का काम रविवार से शुरू होने जा रहा है,ओर 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर काम के चलते रूट 12 ट्रैने रद्द रहेगी और 4 ट्रेनों को बीच से चलाया जाएगा।वही अगले 10 दिनों के लिए सिर्फ 4 ट्रेन ही देहरादून आ सकेगी।


Body:हरिद्वार से लक्सर पर चल रहे लाइन दोहरीकरण कारण मुरादाबाद रेल प्रशासन में पिछले कई दिनों से रेल मुख्यालय को प्रपोजल भेज रखा था लेकिन हर बार रेल मुख्यालय प्रपोजल को निरस्त कर देता था।लेकिन आज रेल मुख्यालय ने रेल के रद्द ओर शॉर्ट टर्मिनेट को लेकर हरी झंडी कर दी है।जिससे रविवार से हरिद्वार ओर लक्सर के बीच दोहरीकरण लाइन काम का शुरू होने से 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक 12 ट्रैने रद्द ओर 4 ट्रेन बीच रास्ते से चलाया जाएगा।वही देहरादून में सिर्फ जनशताब्दी, काठगोदाम, नंदादेवी ओर मसूरी एक्सप्रेस ही आएगी।त्यौहारी सीजन के चलते ट्रैने रद्द होने के कारण रेल में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-बांद्रा, नई दिल्ली-देहरादून, देहरादून-कोच्चीवली, देहरादून-सहारनपुर,जनता एक्सप्रेस,इंदौर-देहरादून,ओखा एक्सप्रेस,उपासना एक्सप्रेस,उज्जैन-देहरादून ओर अमृतसर-देहरादून ट्रैने रद्द रहेगी और गोरखपुर-देहरादून,मुजफरनगर-देहरादून,मदुरै-देहरादून ओर हावड़ा-देहरादून को बीच रास्ते से ही चलाया जाएगा।


Conclusion:रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून से चलने वाली 12 ट्रैने रद्द है और 4 शॉर्ट टर्मिनेट यानी पीछे ही ट्रेनों को रोक दिया जाएगा।इसके अलावा 4 ट्रेन देहरादून से सुबह में जनशताब्दी, मसूरी एक्सप्रेस,काठगोदाम एक्सप्रेस ओर नंदादेवी एक्सप्रेस स्टेशन तक आएगी ओर जाएगी।

बाइट-गणेश चंद ठाकुर(स्टेशन डारेक्टर)

बाइट मेल की गई है मेल से उठाने की कृपा करें।
धन्यवाद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.