ETV Bharat / state

देहरादूनः डेंगू के 12 और मरीज आए सामने, डीएम ने बुलाई आपात बैठक - देहरादून समाचार

हर साल बारिश का मौसम आते ही देहरादून में डेंगू पैर पसारना शुरू कर देता है. इस दौरान यहां डेंगू का प्रकोप इतना तेज होता है कि सरकार के सारे इंतजाम धरे रह जाते हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 10:39 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को डेंगू के 12 और नए मामले सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे पहले 73 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. देहरादून में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज रायपुर क्षेत्र से सामने आए हैं.

मंगलवार को 12 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद देहरादून जिलाधिकारी में शाम चार बजे संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन सोर्स रिडक्शन कर डेंगू की रोकथाम की जाए.

पढ़ें- उत्तराखंडः हनुमान चालीसा पाठ करने की जिद पर अड़े हिन्दू संगठन के लोग, भारी पुलिस बल तैनात

रायपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार काम रही है. शहर में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा ने देहरा पब्लिक स्कूल बंजारावाला में कैंप लगाया. जिसमें सभी छात्रों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई.

पढ़ें- देहरादून में पुरानी टिहरी को देखने यहां लगती है भीड़, याद कर छलक उठता है 'दर्द'

गौरतलब है कि इस वर्ष रायपुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम समन्वय स्थापित करते हुए जनता को जागरूक करने के साथ ही फॉगिंग करने में तेजी दिखा रहा है. बीते साल देहरादून में 314 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी.

देहरादून: राजधानी देहरादून में डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को डेंगू के 12 और नए मामले सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इससे पहले 73 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. देहरादून में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज रायपुर क्षेत्र से सामने आए हैं.

मंगलवार को 12 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद देहरादून जिलाधिकारी में शाम चार बजे संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन सोर्स रिडक्शन कर डेंगू की रोकथाम की जाए.

पढ़ें- उत्तराखंडः हनुमान चालीसा पाठ करने की जिद पर अड़े हिन्दू संगठन के लोग, भारी पुलिस बल तैनात

रायपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार काम रही है. शहर में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा ने देहरा पब्लिक स्कूल बंजारावाला में कैंप लगाया. जिसमें सभी छात्रों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई.

पढ़ें- देहरादून में पुरानी टिहरी को देखने यहां लगती है भीड़, याद कर छलक उठता है 'दर्द'

गौरतलब है कि इस वर्ष रायपुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम समन्वय स्थापित करते हुए जनता को जागरूक करने के साथ ही फॉगिंग करने में तेजी दिखा रहा है. बीते साल देहरादून में 314 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी.

Intro:देहरादून में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है ,इसी क्रम में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र रायपुर में 12 और मरीजों में एलाइजा पॉजिटिव आया है। रायपुर क्षेत्र से आ रहे लगातार डेंगू के मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर क्षेत्र के डेंगू प्रभावित इलाकों में सघन प्रचार प्रसार, सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग और छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दून मेडिकल कॉलेज में डेंगू से प्रभावित मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है।


Body: स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम द्वारा आपसी समन्वय बनाकर डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाहा ने देहरा पब्लिक स्कूल बंजारावाला में कैंप का आयोजन किया ,जिसमें सभी छात्रों को डेंगू से बचाव की जानकारी दी गई, आज शाम चार बजे देहरादून के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डेंगू से संबंधित आपात बैठक आहूत की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन सोर्स रिडक्शन कर डेंगू की रोकथाम की जाए। मंगलवार को डेंगू के 12 और मरीजों मे एलाइजा पॉजिटिव पाया गया, जिसमें से अधिकांश रोगी रायपुर क्षेत्र के हैं।


Conclusion:गौर है कि डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद आज जिलाधिकारी ने आपात बैठक बुलाकर फागिंग सोर्स रिडक्शन के साथ ही छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष रायपुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम समन्वय स्थापित करते हुए जनता को जागरूक करने के साथ ही फॉकिंग छिड़काव करने में तेजी दिखा रहा है, बीते वर्ष देहरादून में 314 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी, उस दौरान किसी भी डेंगू से पीड़ित मरीज की मौत नही हुई थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.