ETV Bharat / state

ट्रांसफर पॉलिसी 2020 में संशोधन के बाद 12 इंस्पेक्टरों का तबादला - गढ़वाल इंस्पेक्टरों का तबादला

उत्तराखंड में ट्रांसफर पॉलिसी 2020 में संशोधन करने के बाद 12 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है. गढ़वाल रेंज डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने इन सभी को नवीन तैनाती पर जल्द से जल्द जाने के निर्देश दिए है.

12 inspectors transferred
12 इंस्पेक्टरों का तबादला
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 9:55 PM IST

देहरादून: आखिरकार ट्रांसफर पॉलिसी 2020 में संशोधन कर लंबे समय से देहरादून और हरिद्वार जिलों में तैनात 12 इंस्पेक्टरों के तबादले पहाड़ी जनपदों में कर दिया गया है. ट्रांसफर पॉलिसी के नियमानुसार गढ़वाल रेंज डीआईजी करन सिंह नगन्याल के आदेश मुताबिक विभाग में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की स्थान्तरण नीति 2020 में यथासंशोधित तारीख 17 जून 2022 प्रावधानों के क्रम में यह ट्रांसफर रिक्त पदों के संतुलन को बनाने के दृष्टिगत किए गए हैं.

ट्रांसफर पॉलिसी 2020 में संशोधन के बाद इंस्पेक्टरों के तबादलों की सूची जारी की गई है. पुलिस मुख्यालय ने विभाग के अलग-अलग शाखाओं में तैनात 12 इंस्पेक्टरों के तय समयावधि समाप्त होने और अनुकंपा के आधार पर देर शाम ट्रांसफर किए हैं.

इंस्पेक्टर के तबादले की सूची

1- इंस्पेक्टर मदन सिंह बिष्ट सीआईडी देहरादून से स्थानांतरण नवीन तैनाती गढ़वाल परिक्षेत्र
2- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस विभा वर्मा, विजिलेंस सेक्टर देहरादून से नवीन तैनाती पुलिस मुख्यालय.
3- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, पावन स्वरूप, सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से नवीन स्थानांतरण तैनाती कुमाऊं परिक्षेत्र.
4- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस संजय कुमार पांडे चंपावत से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
5- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस किरण असवाल देहरादून से नई स्थानांतरण तैनाती सतर्कता अधिष्ठान.
6- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस श्याम सिंह रावत, उधम सिंह नगर से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
7- इंस्पेक्टर भारत सिंह सीआईडी सेक्टर देहरादून से नवीन स्थानांतरण तैनाती कुमाऊं परिक्षेत्र.
8- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस प्रदीप चौहान देहरादून से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
9- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस अमर चंद शर्मा हरिद्वार से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
10- इंस्पेक्टर नागरिक श्यामलाल विश्वकर्मा, पिथौरागढ़ से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
11- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस नीलम रावत विजिलेंस सेक्टर देहरादून से नवीन स्थानांतरण तैनाती गढ़वाल परी क्षेत्र कार्यालय.
12- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस ज्योति चौहान पुलिस मुख्यालय से नवीन स्थानांतरण तैनाती सतर्कता अधिष्ठान.

देहरादून: आखिरकार ट्रांसफर पॉलिसी 2020 में संशोधन कर लंबे समय से देहरादून और हरिद्वार जिलों में तैनात 12 इंस्पेक्टरों के तबादले पहाड़ी जनपदों में कर दिया गया है. ट्रांसफर पॉलिसी के नियमानुसार गढ़वाल रेंज डीआईजी करन सिंह नगन्याल के आदेश मुताबिक विभाग में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की स्थान्तरण नीति 2020 में यथासंशोधित तारीख 17 जून 2022 प्रावधानों के क्रम में यह ट्रांसफर रिक्त पदों के संतुलन को बनाने के दृष्टिगत किए गए हैं.

ट्रांसफर पॉलिसी 2020 में संशोधन के बाद इंस्पेक्टरों के तबादलों की सूची जारी की गई है. पुलिस मुख्यालय ने विभाग के अलग-अलग शाखाओं में तैनात 12 इंस्पेक्टरों के तय समयावधि समाप्त होने और अनुकंपा के आधार पर देर शाम ट्रांसफर किए हैं.

इंस्पेक्टर के तबादले की सूची

1- इंस्पेक्टर मदन सिंह बिष्ट सीआईडी देहरादून से स्थानांतरण नवीन तैनाती गढ़वाल परिक्षेत्र
2- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस विभा वर्मा, विजिलेंस सेक्टर देहरादून से नवीन तैनाती पुलिस मुख्यालय.
3- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, पावन स्वरूप, सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से नवीन स्थानांतरण तैनाती कुमाऊं परिक्षेत्र.
4- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस संजय कुमार पांडे चंपावत से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
5- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस किरण असवाल देहरादून से नई स्थानांतरण तैनाती सतर्कता अधिष्ठान.
6- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस श्याम सिंह रावत, उधम सिंह नगर से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
7- इंस्पेक्टर भारत सिंह सीआईडी सेक्टर देहरादून से नवीन स्थानांतरण तैनाती कुमाऊं परिक्षेत्र.
8- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस प्रदीप चौहान देहरादून से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
9- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस अमर चंद शर्मा हरिद्वार से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
10- इंस्पेक्टर नागरिक श्यामलाल विश्वकर्मा, पिथौरागढ़ से नवीन स्थानांतरण तैनाती सीआईडी.
11- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस नीलम रावत विजिलेंस सेक्टर देहरादून से नवीन स्थानांतरण तैनाती गढ़वाल परी क्षेत्र कार्यालय.
12- इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस ज्योति चौहान पुलिस मुख्यालय से नवीन स्थानांतरण तैनाती सतर्कता अधिष्ठान.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.